अजमेर (अजमेर मुस्कान)। विश्व उपभोक्त दिवस पर संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी भंवर सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजन शनिवार 15 मार्च को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में संगोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम संचालन रेणुका चतुर्वेदी प्रवर्तन अधिकारी ने किया। इसकी थीम टिकाऊ जवीन शैली की ओर एक उचित बदलाव निर्धारित की गई।
जयश्री शर्मा जिला उपभोक्ता मंच द्वारा थीम के अनुसार बताया कि स्वयं को टिकाऊ होना पड़ेगा। पर्यावरण में हरियाली को प्राथमिकता दी जाए एवं सौर ऊर्जा ज्यादा से ज्यादा उपयोग में लाया जाए और जैविक खेती की ओर बढ़ना होगा तथा यूरिया व केमीकल्स के उपयोग से बचाव किया जाए।
दिनेश चतुर्वेदी ने बताया कि कन्ज्यूमर परिवाद दर्ज करने में समयबद्ध हो तथा त्वरित निवारण हो तथा परिवाद ऑनलाईन दर्ज करवाने की प्रक्रिया की जानकारी दी। अशोक कुमार झांझरी ने बताया कि कर्तव्य एंव जीवन की प्राथमिकत्ता तय करनी होगी एवं हरित जीवन शैली को अपनाना चाहिए एवं टिकाऊ जीवन शैली के लिए संस्कारितता अति आवश्यक है तथ बच्चों में देशभक्ति की भावना का विकास करना चाहिए। श्री संजय गर्ग ने बताया कि वातावरण की स्वच्छता का अधिक से अधिक ध्यान दें। सीसीआई सचिव राजेन्द्र द्वारा शुद्ध एवं शाकाहारी भोजन का उपयोग करें। सूर्य प्रकाश गांधी प्रसिद्ध उपभोक्ता मामले विशेषज्ञ अधिवक्ता जलवायु परिवर्तन के कारण दिनचर्या खराब हो रही है अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें। वृक्षों की कटाई बंद करें। प्लास्टिक उत्पाद का उपयोग बंद करे, विद्युत उपकरण जैसे एसी, फ्रीज का उपयोग बंद करें। प्रदूषण पर रोक लगाए, जनसंख्या वृद्धि पर रोक लगाए, स्वस्थ भोजन का उपयोग करें एवं जंक फूड और ऑईली फूड का सेवन बंद करें। नियमित व्यायाम करें और कोरोना काल की तरह नियमित अपने हाथ धौयें एवं स्वयं स्वच्छ रखें। श्रीमती उर्मिला कुमावत ने शराब की दुकानों के लिए कम से कम एनओसी दी जाए एवं अवैध दुकानों को बंद किया जाए। श्री अरिजय जैन प्रसिद्ध उपभोक्ता मामले विशेषज्ञ अधिवक्ता ने बताया कि जवीन शैली में टीवी, मोबाईल का उपयोग कम करें एवं समाज में जागृति लाए, फैशन, दिखावे आदि में फिजूल खच बंद करें। एनजीओ सीफा की ओर से मेलबीन द्वारा उपस्थित सदस्यों से शपथ दिलवाई गई।
संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में जयश्री शर्मा एवं दिनेश चतुर्वेदी जिला उपभोक्ता मंच, जिला रसद अधिकारी नीरज कुमार जैन, विधिक बाट माप विज्ञान अधिकारी भावना दयाल, प्रवर्तन अधिकारी रेणुका चतुर्वेदी एवं सीसीआई उपाध्यक्ष अशोक कुमार झांझरी, प्रसिद्ध उपभोक्ता मामले विशेषज्ञ अधिवक्ता सूर्य प्रकाश गांधी, सीसीआई सचिव राजेन्द्र, संजय गर्ग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ