Ticker

6/recent/ticker-posts

अजयमेरु प्रेस क्लब के रोजा इफ्तार में झलका सांप्रदायिक सौहार्द

अजयमेरु प्रेस क्लब के रोजा इफ्तार में झलका सांप्रदायिक सौहार्द

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
अजयमेरु प्रेस क्लब में  रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इसमें मुस्लिम सहित विभिन्न धर्मों के लोगों ने शिरकत करके सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल कायम की। इस अवसर पर पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर इंसाफ ने कहा कि आज देश को सांप्रदायिक सौहार्द की सख्त आवश्यकता है इस आवश्यकता को पूरी करने में अजयमेरु प्रेस क्लब ऐसे कार्यक्रम आयोजित करके अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। शहर कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन ने कहा कि शहर में साम्प्रदायिक सद्भाव कायम रखने में अजयमेरु प्रेस क्लब के सदस्यों की भूमिका को हमेशा याद रखा जाएगा।

अजयमेरु प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेन्द्र गुंजल ने कहा कि रोजा इफ्तार कार्यक्रम अजयमेरु प्रेस क्लब का स्थायी कार्यक्रम है। पिछले दो दशकों से प्रतिवर्ष बिना किसी ब्रेक के यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। शहर में इस कार्यक्रम ने अपनी खास पहचान बना ली है। पूर्व अध्यक्ष डॉ. रमेश अग्रवाल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम साम्प्रदायिक सौहार्द कायम करने में अपनी भूमिका निभाते है। अंजुमन सैय्यद जादगान के पूर्व सचिव सैय्यद वाहिद हुसैन अंगारा ने कहा कि आज देश के माहौल में साम्प्रदायिक सौहार्द की सख्त आवश्यकता है।

कार्यक्रम में महात्मा गांधी नरेगा के लोकपाल सुरेश सिंधी, दरगाह के पूर्व नाजिम शकील अहमद, वाहिद हुसैन अंगारा, सैय्यद मुन्नवर चिश्ती, शफीकुर्रहमान, सैय्यद इकबाल, चिश्ती, प्रो. अजहर काजमी, लियाकत अली, नूरखान, डॉक्टर नवाजुल हक, एहजाज अहमद, शकील अब्बासी, असलम खंडेला, रब नवाज, हारून मोहम्मद, शमीर खान व हामिद चीता  आदि भी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ