अजमेर (अजमेर मुस्कान)। वैशाली सिंधी सेवा समिति वैशाली नगर अजमेर की एक बैठक आज समिति अध्यक्ष जी. डी. वृंदानी के निवास पर चेटीचंड की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले सिंधी सांस्कृतिक प्रोग्राम करने बाबत रखी गई।
महासचिव प्रकाश जेठरा ने बताया कि इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि चेटीचंड की पूर्व संध्या पर 29 मार्च को शाम 6:30 बजे से वैशाली नगर जनता कॉलोनी स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में चेटीचंड की पूर्व संध्या पर रंगारंग सिंधी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा ।
इस अवसर पर श्री झूलेलाल जी की पवित्र महाजोत प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा । इस अवसर पर गायक होतचंद मोरयानी, पूनम गीतांजलि एवं अन्य कलाकारों द्वारा भजन प्रस्तुत किए जाएंगे साथ ही बच्चों द्वारा एक शानदार सिंधी सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जाएगा, प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी पूज्य लाल साहेब का बहिराणा एवं प्रसाद की व्यवस्था भी की गई है ।
बैठक में जयप्रकाश मंघाणी, महेन्द्र कुमार तीर्थानी, ओमप्रकाश हीरानंदानी, खुशीराम ईसरानी, ईश्वरदास जेसवानी, गोविंदराम कोडवानी, रमेश रायसिंघानी, नारायण झामननी, किशन केवलानी, भेरूमल शिवनानी, ओमप्रकाश शर्मा आदि पदाधिकारियों उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ