Ticker

6/recent/ticker-posts

चेटीचण्ड पखवाड़ा देश में सबसे बडे़ पखवाड़ों में दर्ज हो रहा है : स्वामी रामप्रकाश

बुजुर्गो के पुरुषार्थ, कड़ी मेहनत व लगन से हासिल सफलता युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत : तीर्थाणी

चेटीचंड पखवाडे़ के सातवें दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम व क्षेत्रिय प्रतिभाओं का सम्मान

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति द्वारा चलाये जा रहे चेटीचंड पखवाड़ा महोत्सव के सातवें दिन चेटीचंड उत्सव पर हिक शाम झूलण जे नाले पूज्य सिंधी पंचायत, धोलाभाटा की ओर से पूज्य बहिराणा साहिब व छेज् के साथ झूलण जी मौज डी.आर.एम. आफीस कर्मचारी शिव मन्दिर, डीआरएम आफिस में धार्मिक आयोजन किया गया।

पूज्य सिंधी पंचायत, धोलाभाटा अज़मेर

अध्यक्ष आसनदास पारवाणी ने बताया कि पूज्य सिंधी पंचायत, धोलाभाटा में गंगेश्वर महोदव मन्दिर में आराध्यदेव झूलेलाल की मूर्ति पर दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण कर समारोह का शुभारंभ प्रेम प्रकाश आश्रम के स्वामी रामप्रकाश, महापौर बृजलता हाडा, डॉ. प्रियशील हाडा कंवल प्रकाश किशनानी व नरेश मोटवाणी सहित क्षेत्रीय समिति के पदाधिकारियों द्वारा किया गया।  

धोला भाटा में किया पांच विभूतियों का सम्मान

चेटीचण्ड पखवाड़ा देश में सबसे बडे़ पखवाड़ों में दर्ज हो रहा है : स्वामी रामप्रकाश

समारोह में दादा झमटमल टिलवाणी सम्मान टीकमदास पारवाणी, दादी सुशीला मोटवाणी सम्मान श्रीमती ज्योति लालवाणी, दादा गोवर्धन महबूबाणी भारती सम्मान प्रकाश मंघनाणी, भाउ हरिसुन्दर सम्मान मिथलेश शर्मा दीदी सुन्दरी केवलरामाणी सम्मान कुमारी हीर मोटवाणी दिया गया। दांदूराम साहिब नगीना बाग द्वारा झूलेलाल की प्रतिमा व अभिनन्दन पत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रकाश हासाणी द्वारा संचालन किया। मशहूर कलाकार रवि भगत ने अपनी प्रस्तुतियों पर सभी को आनंदित किया। सामूहिक छेज, महाआरती, पल्लव प्रार्थना व भण्डारे के साथ समापन हुआ।

स्वामी रामप्रकाश ने आर्शीवचन देते हुये कहा कि सेवाधारियों पर संतो की अपार आर्शीवाद है कि लगातार 17 दिवसीय पखवाडे़ का आयोजन कर घर घर आराध्यदेव झूलेलाल का संदेश पहुंचा रहे हैं और युवा पीढ़ी को अपने इतिहास का ज्ञान हो रहा है व यह चेटीचण्ड पखवाडा देश में सबसे बडे पखवाडों में दर्ज हो रहा है।

महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने कहा कि अखण्ड भारत के विभाजन पर अपनी सभ्यता व संस्कृति की रक्षा के लिए सब कुछ का त्याग कर सिंध प्रांत से अजमेर व देशभर में आए। हमारे बुजुर्गों ने अनेक कठिनाइयों का सामना करते हुए न केवल अपने आपको स्थापित किया, अपितु अपने व्यक्तित्व व  कृतित्व से परिजन में भी उच्च संस्कार पोशित किए। बुजुर्गो ने अपने क्षेत्रों में पुरुषार्थ, कड़ी मेहनत और लगन से सफलता हासिल की है। यह सदा युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत रहेगें, पूरे समाज को ऊर्जा मिलती है।

समारोह में पखवाड़ा समिति के लाल नाथाणी, हशू आसवाणी, हरकिशन टेकचंदाणी, जयकिशन लख्याणी, प्रकाश जेठरा, जयप्रकाश मंघाणी व पंचायत के धर्मेन्द्र सोनी, महेश सजनाणी, नरेश मोटवाणी, अनिल आसनाणी, हनी केसवाणी, मुकेश चौहान, सुरेश मोटवाणी महेश वाधवाणी, पुष्पा पारवाणी, सोनिया हासाणी, भारती सजनाणी, ताराचन्द सोनी, पदमा सोनी, सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

डी.आर.एम. आफीस कर्मचारी शिव मन्दिर में हुआ धार्मिक आयोजन-

जी.एल.ओ., डी.आर.एम आफीस में कर्मचारियों की ओर से शिव मन्दिर परिसर में भगवान भोलेनाथ व आराध्यदेव झूलेलाल की मूर्ति पर सहायक वित सलाहकार कालूराम उदय व पखवाड़ा समिति के अध्यक्ष कंवलप्रकाश किशनानी ने माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया। संयोजक कमल मोतियाणी ने बताया कि कलाकार महेश भगत व मण्डली ने भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में लाल नाथाणी, पुरषोतम तेजवाणी के साथ विभाग के मोहन चेलाणी, अशोक तोलाणी, लक्ष्मी आनन्द, मुरली तोलाणी, मीना झूराणी, मनीषा माखीजाणी, लोकेश खत्री, हरीश तनवाणी, महेश खटवाणी, आजाद सिंह, शिवराज गौड़, जितेन्द्र माथुर, चम्पालाल दवे सहित कर्मचारी उपस्थित थे। पूजन के साथ सभी को प्रसाद वितरण किया गया।  

आज 28 मार्च को पखवाडे़ में आयोजित होने वाले कार्यक्रम -

प्रातः 9 बजे से ध्वजारोहण पूज्य सिन्धी पंचायत, सिंधु भवन, पंचशील नगर में होगा जिसके संयोजक श्रीचन्द मोतियाणी, राजकुमार बूलचंदाणी, गोपीचन्द पारवाणी, मुकेश आहूजा रहेंगे। वहीं प्रातः 10 बजे से मेडिकल चेकअप कैंप भी सिंधु भवन में होगा। जिसके संयोजक अजीत मूलाणी, किशन थदाणी, कन्चन हरवाणी, आशा केसवाणी रहेंगे। साथ ही सांय 6 बजे से लाडा चटाभेटी सिन्धु भवन पंचशील में आयोजित होगा। संयोजक मीना खेमाणी, रेशमा मोटवाणी, वर्षा मूलाणी, कोन्ता मोतियाणी रहेंगे।

प्रातः 10 बजे से केर ठहदों रोकड़ापति सिन्धीयत जी शान सिंधी शिक्षा समिति व कलवाणी परिवार की ओर से संत कंवरराम स्कूल आशागंज में आयोजित किया जायेगा। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी सम्मिलित होगें जिसके संयोजक नरेन्द्र कलवाणी व भगवान कलवाणी रहेंगे।

सांय 7 बजे से हिक शाम सिन्धियत जे नाले सांस्कृतिक जलसो सिन्धु विकास समिति, चन्दवरदायी नगर सामुदायिक भवन सी-ब्लॉक चन्द्रवरदाई नगर में आयोजित होगा। जिसके संयोजक प्रकाश मूलचन्दाणी रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ