Ticker

6/recent/ticker-posts

चेटीचंड पखवाड़ा महोत्सव : 21 मार्च से 6 अप्रेल तक होगा आयोजित

चेटीचंड पखवाड़ा महोत्सव :  21 मार्च से 6 अप्रेल तक होगा आयोजित

11वें ग्यारहवें चेटीचण्ड पखवाड़ा महोत्सव में 39 क्षेत्रीय पंचायतों व संस्थाओं द्वारा होगें

51 कार्यक्रमों में धार्मिक, पारंपरिक खेलकूद व सेवा कार्यों के आयोजन किये जायेगें

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति की ओर से चेटीचण्ड 2025 के अवसर पर आयोजित होने वाले 11वें ग्यारहवें पखवाड़ा महोत्सव 21 मार्च से 6 अप्रेल तक आयोजित होगा।

पखवाड़ा समिति के अध्यक्ष कवंल प्रकाश किशनानी ने बताया कि चेटीचण्ड के अवसर पर 17 दिवसीय कार्यक्रमों में शहर की 39 क्षेत्रीय पंचायतों धार्मिक, सामाजिक, षैक्षणिक व व्यापारिक संगठन द्वारा आयोजन किये जायेगें।

महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने बताया कि संस्थाओं में स्वामी द्ादूंराम साहिब दरबार ट्रस्ट,  इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर, अजमेर, सांई बाबा मन्दिर ट्रस्ट, झूलेलाल सेवा मण्डली वैशाली नगर, ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम सेवा ट्रस्ट, श्री शांतानन्द उदासीन आश्रम, पूज्य पारब्रहम सेवा ट्रस्ट, सिन्धी समाज महासमिति, अजमेर, भारतीय सिन्धु सभा अजयमेरू, सिन्धु समिति अजमेर, अजमेर सिंधी सेंट्रल महासमिति, अजयनगर सिन्धी समाज, वैशाली सिन्धी सेवा समिति, पूज्य सिन्धी पंचायत, पंचशाील, आदर्श सिन्धी पंचायत, आदर्श नगर, सिन्धी लेडिज क्लब अजमेर, सिन्धु विकास समिति, चंदवरदायी, सिन्धु सोशल वेलफेयर सो. नाका मदार, श्री अमरापुर सेवा घर, कोटड़ा, सिन्धु ज्योति सेवा समिति, अजमेर, झूलेलाल सेवा समिति, जे.पी. नगर, चन्द्र रूपाणी एण्ड पार्टी, अजमेर, नवयुवक सेवा मण्डल-आशा गंज, पूज्य सिन्धी पंचायत धोला भाटा, संत कंवरराम मंडल, अजमेर, श्री आलकेश्वर महोदव मंदिर अम्बे विहार, सिन्धी समाज रामगंज, अजमेर, क्षेत्रिय सिन्धी समिति फायसागर रोड, सिन्धी इतिहास व साहित्य शोध संस्थान, पूज्य सिन्धी पंचायत शास्त्री नगर, सिन्धी बोली विकास समिति, द स्मार्ट अजमेरियन, अजमेर, राष्ट्रीय जन सेवा समिति परिवार, ऑल इण्डिया स्मॉल एण्ड मीडियम जर्नलस्टि वेलफेयर एसोसिएशन पडाव पंचायत एसोसिएशन, हरी सुन्दर उच्च माध्यमिक विद्यालय, सन्त कवंरराम उच्च माध्यमिक विद्यालय, स्वामी सर्वानन्द विद्यालय, सुधार सभा आयोजन करेगीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ