अजमेर (अजमेर मुस्कान)। देहली गेट स्थिति पूज्य लालसाहिब मंदिर सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में मनाए जाने वाले तीन दिवसीय चेटीचंड महोत्सव की तैयारी की बैठक झूलेलाल धाम परिसर में आयोजित की गई ।
यह जानकारी देते हुए ट्रस्ट के महासचिव जयकिशन पारवानी ने बताया कि प्रधान ट्रस्टी प्रभु लौंगानी के सानिध्य व हेमनदास छबलानी की अध्यक्षता में रखी गई इस बैठक में सामूहिक चर्चा कर तीन दिवसीय मेले के सफल संचालन के लिए बनाई जाने वाली विभिन्न कमेटियों के गठन की जिम्मेदारी सर्वसम्मति से पूज्य लाल साहिब मंदिर सेवा ट्रस्ट को सौंपी गई। साथ ही शोभायात्रा को समय से व अनुशासित तरीके से चलाने के लिए व्यापक चर्चा कर निर्णय लिए गए। जिसके अंतर्गत शोभायात्रा में शामिल होने वाली झांकियां संख्या की तुलना में श्रेष्ठता को प्राथमिकता दी जाएगी झांकी सजाकर लाने वाली संस्थाओं को अपनी टीम के सदस्यों की सूची मय आधार कार्ड व फोटो के देने के साथ ही पाबंद किया जाएगा की वे हर हाल में अपनी झांकियों को शोभायात्रा में शामिल करवाने के लिए दोपहर 1 बजे तक लेकर पहुंचे। शोभायात्रा के रास्ते में समाज के विभिन्न वर्गों द्वारा और व्यापारिक, सांस्कृतिक, धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं द्वारा जो स्वागत के कार्यक्रम होते हैं वहां पर अनावश्यक रूप से झांकियों ट्रकों को न रोकने पर भी चर्चा हुई। मेला कमेटी द्वारा गठित नगर श्रृंगार कमेटी के सदस्य व गणमान्य व्यक्ति ऐसे स्थानों व संस्थाओं को चिन्हित करके उनके प्रतिनिधियों से संपर्क करेंगे और अनुशासित ढंग से शोभायात्रा को आगे बढ़ाया जा सके इसी के आधार पर जलूस का रूट तय किया जाएगा। बैठक में नगर सुधार न्यास के पूर्व अध्यक्ष नरेन शाहनी भगत, ट्रस्टी ताराचंद लालवानी, मनोज पमनानी, राजकुमार हरिरामानी, पारस लौंगानी, कन्हैया लाल सोनी, अशोक तीर्थणी, गोपाल बच्चानी, तुलसी सोनी, पार्षद रमेश चेलानी, मनोहर मोटवानी, किशनचंद हरवानी, दौलत लौंगानी, महेेश सावलानी, अशोक मटाई, जयकिशन लख्यानी, विजय कुमार हंसराजानी, मनोज खेमानी, दीपक निहलानी, नीतेश भाटिया, दयाल साजवानी, जयप्रकाश सोनी, हीरानंद दुल्हानी, नरेश मटाई, जय नीतेश आसुदानी, मनु वासवानी, कमल लालवानी, पुरषोतम तेजवानी, कमलेश मानसिंघानी, श्याम लालवानी, जीतू सोनी, दयाल नवलानी, गौरव मिरवानी, अशोक लखानी, किशोर रेलवानी, नरेंद्र टेकचंदानी, किशोर टेकवानी, वासुदेव कुंदनानी, गिरीश लालवानी, हरीश बच्चानी, ओमप्रकाश तुलस्यानी, भारत कनानी, राहुल भगतानी, रोहित जेठानी, कमल केवलरामानी आदि शामिल थे।
0 टिप्पणियाँ