Ticker

6/recent/ticker-posts

चेटीचंड मेला : सनातन धर्म ध्वजा शोभायात्रा शुक्रवार को, समारोह पूर्वक होगा ध्वजारोहण

चेटीचंड मेला : सनातन धर्म ध्वजा शोभायात्रा शुक्रवार को, समारोह पूर्वक होगा ध्वजारोहण

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
चेटीचंड के अवसर पर पूज्य लाल साहब मंदिर सेवा ट्रस्ट दिल्ली गेट अजमेर की ओर से मनाया जा रहे हैं। चार दिवसीय मेले का शुभारंभ शुक्रवार शाम को झूलेलाल धाम पर मेला कमेटी के मुख्य संरक्षक राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के मुख्य अतिथ्य में प्रधान ट्रस्टी प्रभु लौंगानी के सानिध्य व गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में होगा। 

यह जानकारी देते हुए पूज्य लाल साहब मंदिर सेवा ट्रस्ट के महासचिव व मेला कमेटी से संयोजक जयकिशन पारवानी ने बताया कि शुक्रवार शाम 3:30 बजे वरुण सागर पर से देवनानी व संत महात्माओं द्वारा धर्म ध्वजा का दरिया पूजन अखा के साथ करके शाम 4 बजे सैकड़ो महिला पुरुषों के साथ वाहनों पर सवार होकर सनातन धर्म ध्वजा की शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा वरुण सागर से प्रारंभ होकर टेलीफोन एक्सचेंज, संत कंवरराम कॉलोनी, रामनगर, पंचोली चौराहा, रीजनल कॉलेज तिराहा, वैशाली नगर पेट्रोल पंप के पीछे मानसरोवर रोड माधव नगर, प्रेम प्रकाश आश्रम मार्ग, साध पुरसुनाराम दरबार, आनंदपुर साहब दरबार, झूलेलाल मंदिर, गांधीगृह, जनता कॉलोनी, केशव नगर, संतोषी माता मंदिर, आनंद नगर, कृष्णगंज, बजरंगगढ़, फव्वारा सर्कल, गंज होते हुए दिल्ली गेट स्थित झूलेलाल धाम पर पहुंचेगी। धाम में शहनाई ढोल के साथ गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में नाचते गाते समारोह पूर्वक ध्वजारोहण कर प्रसाद वितरण कर आरती की जाएगी। 

मेला कमेटी के अध्यक्ष किशनचंद हरवानी ने बताया कि शोभायात्रा का जगह जगह पर पुष्प वर्षा से स्वागत किया जाएगा। हरवानी के अनुसार शोभायात्रा मार्ग पर निवास करने वाले व्यवसाय करने वाले समस्त समाज बंधुओ से आग्रह किया गया है कि अल्पाहार या खानपान की चीजो से स्वागत करने हेतु शोभायात्रा को ना रोके जिस से कार्यक्रम समय पर संपन्न हो ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ