Ticker

6/recent/ticker-posts

चेटीचंड 2025 : भव्य शोभायात्रा के साथ होगा झूलेलाल साहब की मूर्तियों का नगर भ्रमण

चेटीचंड 2025 : भव्य शोभायात्रा के साथ होगा झूलेलाल साहब की मूर्तियों का नगर भ्रमण

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
सिंधी समाज के इष्ट देव श्री झूलेलाल साहब के अवतरण दिवस चेटीचंड के अवसर पर पूज्य लाल साहब मंदिर सेवा ट्रस्ट दिल्ली गेट अजमेर द्वारा आयोजित होने वाले चार दिवसीय मेले के अंतर्गत आज लगभग 50 जीवंत झांकियों के साथ पूज्य झूलेलाल साहब का नगर भ्रमण शोभायात्रा के रूप में होगा। 

यह जानकारी देते हुए ट्रस्ट के महासचिव व चेटीचण्ड मेला कमेटी के संयोजक जयकिशन पारवानी ने बताया कि  चेटीचण्ड के दिन रविवार प्रातः आरती के पश्चात समाज के लोगों द्वारा मंदिर परिसर में परंपरागत सामाजिक कार्यक्रम पलांद छुड़वाना, मुण्डन संस्कार व यज्ञोपवीत संस्कार आदि धार्मिक कार्यक्रम के पश्चात 11 बजे प्रधान ट्रस्टी प्रभु लौंगानी के सानिध्य में बहन सीमा पमनानी, कमला हरपलानी, दादी जसी, सीमा लालवानी, नीतू कलवानी, किरण तीर्थनी, विद्या तेजवानी, योगिता आसनानी जया गुरनानी, वंशिका हरवानी आदि झूलेलाल मण्डली के सदस्यों द्वारा भजन कीर्तन पंजड़े श्री झूलेलाल की स्तुति आराधना आदि के बाद बहराणा साहब की स्थापना कर पंज महाज्योत प्रज्वलित की जाएगी व आरती व छेज होगी मेला कमेटी सहसंयोजक कन्हैयालाल सोनी के  अनुसार आरती के बाद श्री झूलेलाल पंचांग (टिप्पणों) का विमोचन व शोभायात्रा शुभारंभ माननीय विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी के मुख्य आतिथ्य व संत महात्माओं और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में होगा। श्री झूलेलाल साहब की मूर्तियों का नगर भ्रमण लगभग 50 झांकियों के साथ भव्य शोभायात्रा के रूप में समाज में चेतना लाने वाली देश प्रेम, धार्मिक,सांस्कृतिक, व शिक्षाप्रद झांकियां छेज  के साथ ढोल, पताकाएं, घोड़े ,बग्गी आदि के साथ चलेंगे झांकी कमेटी गोपाल बचानी ,मनोज खेमानी,जयप्रकाश सोनी ने बताया कि शोभा यात्रा में शामिल झांकियों के साथ संबंधित संस्था के नौजवान विभिन्न रंग बिरंगी वेशभूष पहनकर नृत्य करते हुए डांडिया छेज लगाते हुए लोगों को आकर्षित करेंगे।

मेला कमेटी के अध्यक्ष किशनचंद हरवानी के अनुसार शोभायात्रा झूलेलाल धाम से दिल्ली गेट, गंज, फव्वारा सर्किल, टेलीफोन एक्सचेंज, आगरा गेट, नया बाजार, चूड़ी बाजार, जीपीओ, गांधी बाजार, मदार गेट, क्लॉक टावर, शिवाजी पार्क ,पड़ाव,संत कंवरराम धर्मशाला, केसरगंज चक्कर,रावण की बगीची, तिलक नगर, आशा गंज,चांद बावड़ी, सीता गौशाला तिराहा, राजेंद्र स्कूल, मायाणी अस्पताल, सिंधु वाड़ी, सुखाड़िया नगर, नानक का बेड़ा,हालाणी दरबार, हेमू कालानी चौक, प्लाजा, गिद्वानी मार्केट, मैजेस्टिक जैन नमकीन, कवण्ड्सपुरा, मदार गेट, नला बाजार, दरगाह बाजार, धान मंडी, दिल्ली गेट होते हुए गंज स्थित गुरुद्वारा पर समापन होगा।                                                

नगर श्रृंगार कमेटी के पारस लौंगानी, खेमचंद नारवानी, नरेंद्र सोनी, दयाल नवलानी के अनुसार जुलूस के स्वागत के लिए बाजारों को सजाया गया है व लगभग 800 स्थान पर तोरण द्वार बिजली डेकोरेशन के भव्य सजावट की गई है जहां से भी यह जुलूस निकलेगा सुखों,सेसा,आइसक्रीम, ,फल,मिठाई, कई प्रकार की खाद्य सामग्री,पेय पदार्थ आदि बांंटकर,बैंड बाजे, लाऊड स्पीकर पर सिंधी धार्मिक व सामाजिक गीत बजाकर भजन आदि गाकर नृत्य करते हुए जलूस का भव्य स्वागत किया जाएगा।                     

अनुशासन कमेटी के तुलसी सोनी मनोहर मोटवानी, दीपेंद्र लालवानी, मनोज मामनानी, मोहन लालवानी जलूस में अनुशासन बनाए रखने में सहयोग करेंगे जलूस मैनेजमेंट कमेटी के मनोज पमनानी, दयाल साजवानी राजकुमार हरिरामानी ने बताया के जुलूस व्यवस्था हेतु लगभग डेढ़ सौ कार्यकर्ता जलूस के साथ रहेंगे हर झांकी के साथ तीन कार्यकर्ता रहेंगे जिन्हें फोटो युक्त परिचय पत्र के साथ गोपनीय पहचान दी जाएगी स्वागत कमेटी के दयाल प्रियाणी, हरिकिशन टेकचंदानी, कमलेश मानसिंहनी धाम पर आने वाले गणमान्य लोगों का स्वागत करेंगे।                                                  

ट्रस्ट के अध्यक्ष हेमनदास छबलानी ने बताया कि सोमवार 31मार्च को दोपहर 1 बजे आम भण्डारे की प्रसादी भण्डारा कमेटी के ताराचंद लालवानी व हीरानंद कलवानी की देखरेख में होगी शाम को 8 बजे जयपुर से पधारे हुए प्रसिद्ध कलाकार की टीम माधव म्यूजिकल ग्रुप द्वारा  रंगारंग धार्मिक  सांस्कृतिक कार्यक्रम सिंधी भगत आदि के कार्यक्रम के बाद पल्लव अरदास डोडो चटनी के प्रसाद व छेज के साथ तीन दिवसीय मेले का समापन होगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ