अजमेर (अजमेर मुस्कान)। चेटीचण्ड के अवसर पर तीन दिवसीय मेले का आयोजन हेतु तैयारी बैठक शनिवार 8 मार्च को दिल्ली गेट स्थित झूलेलाल धाम में शाम 7:30 बजे रखी गई है।
पूज्य लाल साहिब मंदिर सेवा ट्रस्ट (झूलेलाल धाम) दिल्ली गेट अजमेर के महासचिव जयकिशन पारवानी ने बताया कि जलूस में व्यवधान डालने (झांकियां को रोक कर उनके साथ जबरन नाचना मिठाई आदि खिलाना) वालों की समझाइश करने अनुशासन की पालन कराने, जुलूस में शामिल होने वाली झांकियों की संख्या की तुलना में श्रेष्ठता पर अधिक ध्यान दिए जाने से झांकियां की संख्या कम रखने, कुछ क्षेत्रों से जुलूस मार्ग की कटौती के सुझाव पर विचार विमर्श कर निर्णय लिया जाएगा ।
बैठक में सिंधी समाज की धार्मिक, शैक्षणिक, व्यवसायिक, सांस्कृतिक, सामाजिक संस्थाओं सहित झांकी सजाकर लाने वाली संस्थाओं पूज्य सिंधी पंचायत के प्रतिनिधियों सहित समाजबंधु शामिल होंगे ।
0 टिप्पणियाँ