Ticker

6/recent/ticker-posts

वैशाली नगर झूलेलाल मंदिर में चाँद उत्सव आज

वैशाली नगर झूलेलाल मंदिर में चाँद उत्सव आज

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
श्री झूलेलाल सेवा मंडली द्वारा आज 1 मार्च शनिवार  को " चांद उत्सव" शाम को 6:30 बजे से श्री झूलेलाल मंदिर,  वैशाली नगर में बड़े  धूम धाम से मनाया जायेगा ।

मन्दिर के अध्यक्ष प्रकाश जेठरा ने बताया कि इस अवसर पर झूलेलाल जी की पवित्र महा ज्योत झूलेलाल सेवा मंडली परिवार द्वारा प्रज्वलित की जाएगी ।

 मशहूर भजन गायक चंद्र भगत एंड पार्टी द्वारा झूलेलाल जी के भजन व पंजडे गाये जायेंगे । पल्लव व प्रार्थना अरदास की जायेगी उसके बाद महाआरती की जायेगी । प्रसाद वितरण के  बाद चांद उत्सव का समापन होगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ