Ticker

6/recent/ticker-posts

81 वर्षीय वृद्धा के दोनों घुटने एक साथ बदले

मित्तल हॉस्पिटल  में 81 वर्षीय वृद्धा के दोनों घुटने एक साथ बदले

सीनियर ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ दीपक जैन ने की घुटना प्रत्यारोपण सर्जरी

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। अजमेर के मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में 81 वर्षीय वृद्धा के दोनों घुटने एक साथ बदल दिए। वृद्धा का तीन दिन में चलना फिरना शुरू हो गया। फॉलोअप में आने पर वृद्धा ने कहा कि उसे पीड़ा से निजात मिली। घुटने बदली कराने से पहले वह घिसट कर चलती थी और दर्द सहा करती थी। मित्तल हॉस्पिटल के सीनियर ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ दीपक जैन की सलाह पर दोनों घुटने एक साथ बदली करने का निर्णय किया।

सीनियर ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ दीपक जैन ने बताया कि पीड़ित वृद्धा जब उनके पास उपचार के लिए आई थी तो बहुत तकलीफ में थीं। उनके दोनों पैर मुड़े हुए थे। ठीक से चल नहीं सकती थीं। दर्द भी रहता था। पूर्व में अन्य चिकित्सक की सलाह पर जांच कराने के बाद उनके दोनों ही घुटनों के प्रत्यारोपण को जरूरी बताया गया था। परिवारजनों की समझाइश और अन्य मरीज जिनके घुटनों का प्रत्यारोपण पूर्व में किया जा चुका है उनके द्वारा उन्हें प्रेरित करने पर वृद्धा ने सर्जरी के लिए सहमति दी।

वृद्धा के पति ने बताया कि घुटना प्रत्यारोपण अजमेर में ही कराने से उनकी परेशानी कम हो गई। अजमेर से बाहर रोगी और परिजन दोनों को अधिक दिन ठहरने की तकलीफ भुगतनी पड़ती। फिर फॉलोअप के लिए भी जाना पड़ता। उन्होंने डॉ दीपक जैन से सलाह की और दोनों ही घुटनों की सर्जरी एक साथ कराने का निर्णय किया। वे प्रसन्न हैं कि अजमेर में ही उनकी पत्नी के घुटनों का प्रत्यारोपण हो गया और वे कम समय में ही रिकवरी कर चलने भी लगीं।

Both-81-year-old-old-man's-knees-changed-together-at-Mittal-Hospital

डॉ दीपक जैन ने बताया कि इसके अलावा कुछ दिनों पहले ही एक 80 वर्षीय वृद्ध का मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में और अन्य एक 72 वर्षीय वृद्ध के एक एक घुटने का भी मित्तल हॉस्पिटल में रिप्लेसमेंट किया गया है।

मित्तल हॉस्पिटल अजमेर ज्वाइंट रिप्लेसमेंट के साथ रिवीजन सर्जरी का एक बड़ा केंद्र बन गया है। हॉस्पिटल में विगत कई वर्षों से घुटने और कूल्हे की हड्डी के ज्वाइंट रिप्लेसमेंट किए जा रहे हैं अब रिवीजन सर्जरी के मरीज भी यहां बहुसंख्या में पहुंचने लगे हैं।

ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ दीपक जैन ने बताया कि ज्वाइंट रिप्लेसमेंट व रिवीजन सर्जरी के लिए एक ही छत के नीचे सभी सुपर स्पेशलिटी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होना जरूरी है वह मित्तल हॉस्पिटल में है। एनेस्थिसियोलॉजिस्ट, कार्डियोलॉजिस्ट, आधुनिक सुविधाओं से युक्त ऑपरेशन थियेटर के अतिरिक्त हॉस्पिटल में रोगियों को पारिवारिक माहौल उपलब्ध होता है। बड़ी उम्र में रोगियों को ही ज्वाइंट रिप्लेसमेंट कराने की जरूरत होती है ऐसे में उनके परिवार जनों के लिए रोगी को अजमेर के बाहर ले जाना और उपचार कराकर वापस लाना फिर उन्हें फॉलो अप के लिए भी बार बार ले जाना पड़ता है। इन परेशानी का विकल्प उन्हें अजमेर में ही मिलने लगा है साथ उनकी अन्य बीमारियों का समाधान भी अजमेर में ही हो जाता है।

मित्तल हॉस्पिटल के एनेस्थिसियोलॉजिस्ट डॉ रोहिताश शर्मा, डॉ राजीव पांडे, ओटी स्टाफ मुकेश शर्मा, ओम प्रकाश, मरुधर सिंह, राहुल गुप्ता, टेक्नीशियन रामेशवर सिंह आदि का रोगियों की देखभाल में सराहनीय योगदान रहा।

उल्लेखनीय यह भी है कि राजस्थान और केंद्र सरकार की सभी योजनाओं में उपचार के लिए मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अधिकृत है। मरीजों को कैशलेस सुविधा उपलब्ध हो जाती है और किफायत और कुशलता से दक्ष चिकित्सकों के हाथों एक ही छत के नीचे पूर्ण उपचार मिल जाता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ