Ticker

6/recent/ticker-posts

भागीरथ चौधरी ने सूरत आगजनी में प्रवासी राजस्थानी व्यापारियों के लिए की

भागीरथ चौधरी ने सूरत आगजनी में प्रवासी राजस्थानी व्यापारियों के लिए की

विशेष सहायता पैकेज की मांग

सूरत आगजनी से प्रभावित एवं पीड़ित प्रवासी राजस्थानी व्यापारियों को हुए नुकसान पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को पत्र लिखकर गुजरात सरकार से की विशेष सहायता पैकेज की मांग

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री तथा अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने सोमवार को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल को पत्र लिखकर सूरत स्थित शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट में हाल ही में हुई भीषण आगजनी में प्रवासी राजस्थानी व्यापारियों को हुए भारी आर्थिक नुकसान पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने गुजरात सरकार से इस आपदा में प्रभावित व्यापारियों के पुनर्वास के लिए विशेष सहायता पैकेज जारी करने की मांग की है।

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने बताया कि सूरत का शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट राजस्थान के व्यापारियों के लिए एक प्रमुख व्यापारिक केंद्र है। यहां बड़ी संख्या में प्रवासी राजस्थानी व्यापारी वर्षों से अपने व्यवसाय का संचालन कर रहे हैं। 25 से 27 फरवरी 2025 के बीच हुई इस भीषण आगजनी में 400 से अधिक दुकानें जलकर राख हो गईं। इससे व्यापारियों को करीब 700-800 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। केन्द्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने पत्र में उल्लेख किया कि यह हादसा व्यापारियों के लिए विनाशकारी साबित हुआ है। क्योंकि उनकी पूंजी और वर्षों की मेहनत इस अग्निकांड में नष्ट हो गई। इससे प्रभावित व्यापारियों के भविष्य पर गंभीर संकट मंडरा रहा है और वे अत्यंत विषम परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं।

राजस्थान सरकार से भी सहयोग की अपील

केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने गुजरात सरकार से इस आपदा से उबरने के लिए त्वरित और प्रभावी सहायता प्रदान करने की अपील की है। उन्होंने आग्रह किया कि विशेष सहायता पैकेज की घोषणा की जाए। प्रभावित व्यापारी राहत प्राप्त कर सकें और पुनः अपने व्यवसाय को खड़ा कर सकें। उन्होंने यह भी कहा कि इस संकट से बाहर निकलने के लिए गुजरात और राजस्थान सरकार को आपसी समन्वय बनाकर व्यापारियों को पुनः आर्थिक स्थिरता प्रदान करने की दिशा में ठोस कदम उठाने चाहिए।

भावनात्मक और आर्थिक संबल देने की जरूरत

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि व्यापारियों की मदद केवल आर्थिक पुनर्वास तक सीमित नहीं है। बल्कि इससे राजस्थान के प्रति उनका गहरा निष्ठा और विश्वास भी मजबूत होगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि गुजरात सरकार इस कठिन समय में संवेदनशीलता दिखाते हुए प्रवासी राजस्थानी व्यापारियों की हर संभव सहायता करेगी।

व्यापारियों की मांग पर केंद्रीय मंत्री ने उठाया मामला

प्रवासी राजस्थानी व्यापारियों द्वारा लगातार केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी से इस मामले को उच्च स्तर पर उठाने एवं मदद की अपील की जा रही थी। इस पर संज्ञान लेते हुए केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री ने न केवल गुजरात सरकार को पत्र लिखकर सहायता की मांग की बल्कि इस मुद्दे को केंद्र सरकार के समक्ष भी रखने का आश्वासन दिया है। केंद्रीय मंत्री चौधरी ने कहा कि वे इस विषय पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और जल्द से जल्द समाधान के लिए प्रयासरत रहेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ