Ticker

6/recent/ticker-posts

विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने सीएम से किया वकीलों की मांगों के न्यायोचित समाधान का आग्रह

संभागीय आयुक्त, आईजी, कलक्टर व एसपी से की बात

विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने सीएम से किया वकीलों की मांगों के न्यायोचित समाधान का आग्रह

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
पुष्कर में एडवोकेट पुरूषोत्तम जाखेटिया पर हमला एवं मृत्यु प्रकरण में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने संज्ञान लिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा से आग्रह किया है कि वकीलों की मांगों का न्यायोचित समाधान किया जाए। उन्होंने इस संबंध में पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारियों से भी बात कर पूरे प्रकरण में गंभीरता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार को प्रकरण की जानकारी ली। उन्होंने संभागीय आयुक्त महेश चन्द्र शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक ओम प्रकाश, जिला कलक्टर लोक बन्धु, पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा से फोन पर बात की एवं पूरे प्रकरण की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रकरण में गंभीरता से कार्रवाई की जाए एवं मामले की गहनता से जांच की जाए। दोषियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाए।

देवनानी ने इस संबंध में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से भी आग्रह किया। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि अजमेर में आंदोलनरत वकीलों की मांगों का न्यायोचित समाधान किया जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ