Ticker

6/recent/ticker-posts

लोकसभा अध्यक्ष के विशेषाधिकारी दत्ता पहुंचे अजमेर

राजस्थान कुश्ती संघ के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर खेल एवं व्यापार संघों ने किया नागरिक अभिनंदन

लोकसभा अध्यक्ष के विशेषाधिकारी दत्ता पहुंचे अजमेर

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
राजस्थान कुश्ती संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजीव दत्ता ने कहा कि कुश्ती के खिलाड़ियों को मूलभूत सुविधाएं एवं प्रोत्साहन देने के लिए प्रयास किए जाएंगे। अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल ने भी उनका स्वागत किया।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के विशेषाधिकारी एवं राजस्थान कुश्ती महासंघ के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष राजीव दत्ता रविवार को अजमेर पहुंचे। सर्किट हाउस में उनका खेल संघों और व्यापारिक मण्डलों के प्रतिनिधियों ने नागरिक अभिनन्दन एवं स्वागत किया। अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल द्वारा भी स्वागत किया गया। दत्ता ने मीडियाकर्मियों से बातचीत ने कहा कि उनका प्रयास सुविधा से वंचित खिलाड़ियों को पौष्टिक खुराक, अभ्यास के लिए मेट तथा पारदर्शी तरीके से उचित स्थान पर प्रतिनिधित्व दिलाने का रहेगा। इसके लिए कुश्ती संघ के समस्त पदाधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में भी पहलवानी से सम्बन्धित पर्याप्त प्रतिभाएं है। कुश्ती राजस्थान में पारम्परिक तरीके से खेला जाता रहा है। खिलाड़ियों को मूलभूत सुविधाएं एवं प्रोत्साहन दिया जाएगा। समस्त खिलाड़ियों को कुश्ती के दंगलों में उचित प्रतिनिधित्व मिलेगा। महिलाओं का खेलों में प्रतिनिधित्व बढ़ाने के लिए महिला कोच की अधिक संख्या में नियुक्त की जाएगी। महिला कोच के द्वारा खिलाड़ियों को तैयार किया जाएगा। अब खेलों में पारदर्शिता बढ़ी है। इस कारण अपात्र खिलाड़ियों के चयन की आशंका कम हो गई है। अब वास्तविक एवं पात्र खिलाड़ियों को ही मौका मिलता है।

उन्होंने कहा कि राज्य में जूनियर स्तर पर कुश्ती प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। स्कूलों में खेलों को बढ़ावा देने का प्रयास किया जाएगा। स्कूल अपने स्तर पर खिलाड़ियों की प्रतिभा पहचान कर उन्हें मौका देंगे। इस प्रकार के खिलाड़ी जिला, राज्य स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर खेल कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे। राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी को स्वर्ण पदक मिलने पर एक लाख रुपए, रजत पदक जीतने पर पचास हजार रुपए तथा कांस्य पदक मिलने पर 31 हजार रूपए दिए जाएंगे। यह व्यवस्था पहली बार राजस्थान कुश्ती संघ ने की है। यह राशि केन्द्र एवं राज्य सरकार के द्वारा दी जाने वाली राशि के अतिरिक्त होगी। इससे खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा।

इस अवसर पर अजमेर जिला केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार मूर्जनी, अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी, महेंद्र बंसल, रमेश मूरजानी, दिनेश मूरजानी,  श्याम मंधानी, संजय श्रीवास्तव, जगदीश मूलचंदानी, हनुमान गुर्जर, पवन बंसल, किशन पारीक, होटल ऑनर्स एसोशिएसन पुष्कर के गोविंद पाराशर, जिला कराटा संघ, हेण्डबॉल संघ सहित खिलाड़ियों ने उनका नागरिक अभिनन्दन एवं सम्मान किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ