तारागढ़ पर स्थापित हुई आरएसी की टुकड़ी
पानी, बिजली, स्वास्थ्य व नागरिक सुविधाएं होंगी और सुगम
पत्रकारों के साथ विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने मनाया होली स्नेह मिलन
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अजमेर विधानसभा को मिली पिछले दो बजट में ऎतिहासिक घोषणाओं को अजमेर के समग्र विकास और नागरिक सुविधाओं के लिए ऎतिहासिक बताया। होली स्नेह मिलन कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों के साथ चर्चा में देवनानी ने कहा कि पिछले दो बजट में अजमेर को 3 दर्जन से ज्यादा बड़ी सौगातें मिली है जिनकी लागत सैकड़ों हजार करोड़ रूपए है। पिछले वर्ष की 19 बड़ी घोषणाओं में से अधिकतर कार्य धरातल पर शुरू हो गए है और इस वर्ष के बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन पर तेजी से कार्य हो रहा है। देवनानी ने अजमेर ऎतिहासिक बड़ी सौगातें दिए जाने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री एवं वित्तमंत्री दिया कुमारी का आभार जताया है।
उन्होंने बताया कि बजट की प्रमुख घोषणाओं में शहर में कन्वेशन सेन्टर की स्थापना के साथ ही सान्इस पार्क डिजिटल प्लेनेटिरियम (तारामण्डल) का भी निर्माण होगा। शहरी क्षेत्र में विभिन्न सेक्टर रोड़ के कार्य शामिल होंगे। सार्वजनिक पुस्तकालय का उन्नयन तथा शहर के लिए प्रवेश द्वारा प्लाजा का कार्य भी 10 करोड़ की लागत से किया जाएगा। ड्रेनेज एवं सिवरेज सम्बन्धी कार्य के लिए डीपीआर बनाने का काम जारी है। शहर की प्राचीन विरासत वरूण सागर झील व चौरासियावास तालाब का सौन्दर्यकरण और जीर्णोद्धार के साथ अन्य विकास कार्य भी किए जाएंगे। संभाग के सबसे बडे जेएलएन मेडिकल कॉलेज अस्पताल के भवन का जीर्णोद्धारा एवं उन्नयन कार्य के लिए 50 करोड़ रूपए की राशि की घोषणा की गई है। विद्युत सम्बन्धी समस्याओं के अजमेर डिस्कॉम के हाथीभाटा कार्यालय में 132 केवी जीएसएस की स्थापना की जाएगी। प्राकृतिक सौन्दर्य के साथ पर्यटन प्रोत्साहन के लिए गंगा भैरव घाटी कांजीपूरा मेें लेपर्ड कन्जर्वेशन की स्थापना की जाएगी।
देवनानी ने कहा कि शहर में मल्टीपरपज स्टेडियम की लम्बे समय से जरूरत महसूस की जा रही थी। जिसके लिए इस बार के बजट में घोषणा की गई और 50 करोड़ की लागत से यह माकड़वाली मेेंं बनाया जाना प्रस्तावित है। इसके साथ अजमेर विकास प्राधिकरण की और से चाचियावास में आवासीय योजना लाई जा रही है जिसका नाम अटल आवासीय योजना होगा। उन्होंने कहा कि गुलामी के प्रतीकों और अंग्रेजों की मानसिकता से बहार निकलते हुए फॉयसागर झील का नाम बदलकर वरूणसागर झील कर दिया गया है, स्टेशन रोड़ स्थित किंग एडवर्ड मेमोरियल का भी नाम बदलकर महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्रांति गृह रखा गया है। देवनानी ने कहा कि पिछले दो बजट मेें अजमेर के विकास के लिए ऎतिहासिक घोषणाएं हुई है और इन्हें तेजी से धरातल पर उतारा भी जा रहा है। आने वाले समय में इसी तरह अजमेर के सम्पूर्ण विकास के लिए किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रखी जाएगी।
देवनानी ने कहा कि वर्ष 2024-25 में अजमेर शहर की पेयजल आवश्यकता की पूर्ति के लिए सर्विस रिजर्वायर निर्माण तथा नसीराबाद से नोसर घाटी व कोटड़ क्षेत्र तक पाईप लाईन कार्य के लिए 270 करोड़ रूपए स्वीकृत हुए। जिनकी डीपीआर कार्यवाही प्रक्रियाधीन है तथा शीघ्र ही निविदा कार्यवाही प्रारम्भ होगी। आनासागर के पास के क्षेत्र में नालों एवं ड्रेनेज सम्बन्धी कार्यों के लिए 20 करोड़ रूपए स्वीकृत है। जिनकी निविदा कार्यवाही अनुमोदन हेतु निदेशालय स्थानीय निकाय विभाग को प्रेषित किया जा चुका है। नागरिक सुरक्षा व कानून व्यवस्था के नजरिए से नई सड़क व दरगाह मेें अस्थाई पुलिस चौकी स्थाई पुलिस चौकी में परिवर्तित हो गई है एवं आरएसी की टुकड़ी की स्थापना भी कर दी गई है। खेल प्रतिभाओं को मंच व सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जिला मुख्यालय पर एथलेटिक्स खेल अकादमी की स्थापना के लिए नगर निगम स्तर से सिन्थेटिक ट्रेक के सम्बन्ध में कार्यवाही कर ली गई है एवं हॉस्टल उपलब्ध करा दिया गया है। संभाग मुख्यालय पर 50 करोड़ की लागत से खेल महाविद्यालय की स्थापना के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण के स्तर से भूमि आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी है। आईटी पार्क की स्थापना के लिए भूमि आवंटन कार्यवाही पूर्ण की गई एवं निर्माण हेतु प्लानिंग की जाकर विभाग को अनुमोदन के लिए भेजी गई है।
इस अवसर पर अध्यक्ष रमेश सोनी, अनीश मोयल एवं रचित कच्छावा मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ