Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर शहर व्यापार महासंघ की बैठक आयोजित, होली मिलन समारोह 18 को

अजमेर शहर व्यापार महासंघ की बैठक आयोजित, होली मिलन समारोह 18 को

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
अजमेर शहर व्यापार महासंघ की एक आवश्यक बैठक स्थानीय जयपुर रोड स्थित होटल के.सी. इन में आयोजित की गई। महासंघ के प्रवक्ता कमल गंगवाल व सीए विकास अग्रवाल ने बताया कि महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 18 मार्च शाम 5 बजे से होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही, महासंघ को और अधिक सशक्त बनाने के उद्देश्य से नए सदस्यों को जोड़ने एवं उनका सम्मान करने का निर्णय भी लिया गया। 

इस अवसर पर महासंघ के संरक्षक भगवान चंदीराम, अध्यक्ष किशन गुप्ता, तथा महामंत्री प्रवीण जैन, नरेंद्र सिंह छाबड़ा, सुरेश चारभुजा, संपत कोठारी, राकेश डीडवानिया, कमल गंगवाल, यश डाणी, जरनैल सिंह, विवेक जैन, गिरीश लालवानी, शैलेश गुप्ता, विजय पांड्या, हीरालाल जीनगर, बालेश गोहिल, ईशान मिश्रा, सीए विकास अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ