देशभक्ति का संदेश दिया मातृशक्ति के महारानी लाडी बाई जुलूस ने
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। पूज्य झुलेलाल जयन्ती समारोह समिति द्वारा चलाये जा रहे चेटीचण्ड पखवाड़ा महोत्सव के पांचवें दिन चेटीचंड उत्सव पर भारतीय सिन्धू सभा व अजयनगर सिन्धी समाज की ओर से महाराणी लाडी ब्ाई मातृशक्ति जुलूस व सिन्धु समिति, रामगंज की ओर से पूज्य बहिराणा साहिब व छेज् का आयोजन किया गया।
श्रीराम विश्वधाम के स्वामी अर्जुनदास, प्रेम प्रकाश आश्रम के स्वामी रामप्रकाश शास्त्री, ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम समिति के गौतम सांई, जतोई दरबार के भाई फतनदास, सांई बाबा मन्दिर के महेश तेजवाणी धर्म ध्वजा पूजन व फहराकर शुभारंभ किया। उन्होनें मातृशक्ति की ओर से वीरांगना लाडी ब्ाई व झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन से धर्म नीति के साथ राष्ट्रभक्ति की प्रेरणादायक बताते हुये ऐसे आयोजन के लिये सराहना की। उन्होनें कहा कि मातृशक्ति में देशभक्ति व संस्कारवान के लिये ऐसा भव्य आयोजन हुआ है। महारानी लाडी बाई का सातवीं सदी में सिन्ध में जौहर व महाराजा दाहरसेन के साथ पूरा परिवार देश की रक्षा करते हुये बलिदान हुये।
संयोजक सुनीता लखवाणी ने बताया कि जुलूस का शुभारंभ पार्वती उद्यान अजय नगर से अलग अलग बाजारों से होते हुये सांई बाबा मन्दिर, अजमेर पर समापन हुआ। जगह जगह पर व्यापारिक संगठनों के साथ ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम समिति के सेवाधारियों द्वारा महंत स्वरूपदास उदासीन का बधाई संदेश दिया व स्वागत द्वार बनाकर पुष्पवर्षा की गई। रैली पर घोडी पर लाडी बा्ई व वीरांगना बनकर बच्चियों द्वारा भाग लिया गया। 12 मनमोहक झांकियों में महापुरूषों के वेशभूषा में कलाकार, 15 मातृशक्ति की टोलियां छेज् के साथ, चार झूलेलाल मन्दिरों से बहिराणा साहिब की सवारी, घोडी, बग्गियों पर कलाकार व कार्यकर्ता वेशभूषा में सम्मिलित हुये। पूरे मार्ग मंे स्वागत द्वार, धार्मिक भजनों के साथ पुष्पवर्षा कर स्वागत सत्कार किया गया। जतोई दरबार की ओर से तैयार आराध्यदेव झूलेलाल की मूर्ति भेंट की गई।
संत महात्माओं के आर्शीवाद के साथ हुआ समापन-
जुलूस सांई बाबा परिसर पर समापन हुआ जहां प्रांगण में सन्त महात्माओं ने आर्शीवचन दिया। इस अवसर पर चेटीचण्ड पखवाड़ा महोत्सव समिति के अध्यक्ष कवंल प्रकाश किशनानी, महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, कोषाध्यक्ष लाल नाथाणी, भारतीय सिन्धू सभा के पालक अधिकारी निरंजन शर्मा, प्रदेश मंत्री युवा मनीष गुवालाणी, संगठन मोहन कोटवाणी, जिला मंत्री रमेश वलीरामाणी ने विचार प्रकट किये। स्वागत भाषण गुल छताणी ने व आभार भगवान पुरसवाणी ने प्रकट किया। संचालन राम केसवाणी ने किया।
समारोह में वासुदेव बच्चाणी, मनोज अगनाणी, मोहन लालवाणी, राम बालवाणी, शंकर सबनाणी, अमित ज्ञानाणी, अर्जुन टिलवाणी, रमेश बालाणी, हेमलता खत्री, रूकमणी वतवाणी, कविता मेठाणी, सपना वलीरामाणी, जया छताणी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सिन्धु समिति रामगंज, अजमेर में रंगारंग कार्यक्रम
संयोजक रमेश दरयाणी व गोविन्द रिजवाणी ने बताया कि पूज्य बहिराणा साहिब ए भण्डारे का आयोजन समाज की तरफ से किया गया। चेटीचंड महोत्सव के तहत झूलेलाल साहिब की आरती व छेज कर अपने आराध्यदेव को प्रसन्न करने का प्रयास किया। आराध्यदेव झूलेलाल की मूर्ति पर दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण कर किया गया। पल्लव प्रार्थना से समापन हुआ।
रामगंज में हुआ पांच प्रतिभाओ का हुआ सम्मान -
समारोह समिति के सोनू निरंकारी ने बताया कि क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा करने वालों कों दादा झमटमल टिलवाणी सम्मान प्रकाश दरियाणी, दादी सुशीला मोटवाणी सम्मान जमना मंघाणी, दादा गोवर्धन महबूबाणी भारती सम्मान शिव सेवाणी, भाउ हरिसुन्दर सम्मान वैभव निरंकारी, दीदी सुन्दरी केवलरामाणी सम्मान जानकी दरियाणी को प्रदान किये गये। समारोह में समिति के साथ व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ