अजमेर (अजमेर मुस्कान)। अजयमेरु प्रेस क्लब और महर्षि दयानंद सरस्वती के पर्यावरण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में वर्ल्ड वेंटलेंड डे पर आयोजित बर्ड वाचिंग उत्साह, उमंग और रोमांच के साथ सम्पन्न हुआ ।
मित्तल अस्पताल के पास आनासागर झील के किनारे स्थित वेटलैंड पर आज सुबह 8 से 10बजे तक बर्ड वाचिंग प्रोग्राम हुआ । इस दौरान अजयमेरु प्रेस क्लब के पदाधिकारियों और सदस्यों ने दूरबीन से प्रवासी पक्षियों को देर तक निहारा । सभी ने करीब से पक्षियों की अठखेलियां और उड़ान को देखा । यह नज़ारा देख कर सभी सदस्य रोमांचित हो उठे ।
पक्षी विशेषज्ञ विवेक शर्मा ने बताया कि आनासागर में चार महीने प्रवास करने वाले विभिन्न प्रजातियों के पक्षी 10-12 हजार किलोमीटर से भी ज्यादा दूरी तय करके आते हैं । इनमें से ज्यादातर साइबेरिया, मंगोलिया, यूरोपीय देशों और अफ्रीकी महाद्वीप से आते हैं । साइबेरिया और मंगोलिया के भू-भाग पर इन चार महीने बर्फ़ जमा हो जाती है । ऐसे में पक्षियों को भोजन नहीं मिलता । अपनी भूख मिटाने के लिए ये पक्षी यहां आते हैं । ये पक्षी सम्पूर्ण भारतीय उपमहाद्वीप पर फैल जाते हैं । कुछ ही दिनों में सभी पक्षी वापस लौट जाएंगे । शर्मा ने पक्षियों की आदतों, खान-पान आदि पर विस्तार से जानकारी दी ।
कार्यक्रम में राजेन्द्र गुंजल, संतोष गुप्ता, डॉ.जगदीश मूलचंदानी, अरविन्द मोहन शर्मा, विजय कुमार शर्मा, विजय कुमार हंसराजानी, मनोज सिंघल, बालमुकंद चौरसिया, डॉ.अतुल दुबे, आभा शुक्ला और सरला शर्मा भी उपस्थित रहीं । अजयमेरु प्रेस क्लब के कैरम गुरु वयोवृद्ध चौरसिया तो अपनी दूरबीन लेकर सबसे पहले पहुंचने वालों में शामिल थे ।
महर्षि दयानंद सरस्वती के पर्यावरण विभाग के डाॅ.सुब्रतो दत्ता के साथ विभाग के विद्यार्थियों ने भी बर्ड वाचिंग का आनंद लिया । सभी विद्यार्थियों ने पक्षी विशेषज्ञ से विस्तार से जानकारी ली ।
0 टिप्पणियाँ