अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक में अवैध कनेक्शन करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक ली। जलदाय विभाग के अधिकारियों ने उन्हें अजमेर जिले में जल जीवन मिशन की प्रगति से अवगत कराया। जन स्वास्थ्य अभियान्ति्रकी विभाग के अधिक्षण अभियन्ता रामचन्द्र राड़ ने बताया कि जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाएं। शत प्रतिशत हर घर नल वाले ग्रामों का प्रमाणीकरण किया जाए। शत प्रतिशत नल कनेक्शन वाले क्षेत्र में हर घर जल का प्रमाण पत्र जारी करवाना आवश्यक है। प्रमाण पत्र सम्बन्धित सरपंच द्वारा जारी किया जाएगा। इस कार्य में उपखण्ड अधिकारी समन्वयक के रूप में कार्य करेंगे।
उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के कार्य समाप्त होने के पश्चात खोदी गई सड़कों की मरम्मत आवश्यक है। जिले की इस प्रकार की समस्त सड़कों की मरम्मत कर सम्बन्धित अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इसके अनुसार क्षेत्र में किसी प्रकार की सड़क मरम्मत से वंचित नहीं रहनी चाहिए। जिले में 140 किलोमीटर के लगभग सड़कों का मरम्मत कार्य शेष है। यह कार्य प्राथमिकता के साथ शीघ्र पूर्ण करने की कार्यवाही अमल में लाई जाए।
जलदाय विभाग के अधिकारियों ने उन्हें अजमेर जिले की जलापूर्ति व्यवस्था तथा भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने निर्देश दिए कि विभाग जलापूर्ति से संबंधित समस्याओं का त्वरित निराकरण करें। आगामी गर्मी के दौरान पेयजल की आवश्यकता पूर्ति के लिए किए जा रहे कार्यों की तैयारी अभी से शुरू कर दें। जल जीवन मिशन कार्यों मे तेजी लाकर विभिन्न स्वीकृत कार्यों को समय से पहले पूर्ण करने का प्रयास करें।
उन्होंने कहा कि जिले में अवैध नल कनेक्शनों की पहचान के लिए जलदाय विभाग के अधिकारी क्षेत्र का सघन निरीक्षण करेंगे। इस दौरान पाए गए समस्त अवैध कनेक्शनों को हटाने के साथ-साथ उन पर एफआईआर भी दर्ज की जाएगी। पूर्व में दर्ज की गई एफआईआर पर की गई कार्यवाही के सम्बन्ध मे जिला स्तर से सीधी मॉनिटरिंग की जा रही हैं। एफआईआर दर्ज कराने तथा आगे की कार्यवाही कराने के लिए सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारी की जिम्मेदारी तय की गई है।
0 टिप्पणियाँ