मेरी आवाज़ ही पहचान है, गर याद रहे
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। अजयमेरु प्रेस क्लब में नववर्ष 2025 की पहली संगीत सभा सजी और गायकों ने महान पार्श्व गायिका भारत रत्न लता मंगेशकर को उन्हीं के गीत गाकर श्रद्धासुमन अर्पित किए। मौका था स्वर कोकिला की पुण्यतिथि का। "गीतांजलि" कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थीं शहर की प्रथम नागरिक मेयर बृजलता हाड़ा। हालांकि पुण्यतिथि 6 फरवरी को थी, मगर रविवारीय अवकाश के मद्देनजर 9 फरवरी को यह आयोजन हुआ और श्रोता हर प्रस्तुति पर मंत्रमुग्ध होते रहे।
ईश्वन्दना के रूप में प्रताप सिंह सनकत ने "सत्यम शिवम सुंदरम" गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम शुरू किया। तत्पश्चात सुरेश श्रीचंदानी ने "तुम मुझे यूँ भुला न पाओगे, अरविंद शुक्ला ने "रहें न रहें हम", कृष्ण गोपाल पाराशर ने महिला की आवाज़ में "आजा आई बहार", शरद कुमार शर्मा ने "माई री मैं का से कहूं", फरहाद सागर ने "ये नयन डरे डरे" गाकर कार्यक्रम को गति दी। इस बीच कराओके ट्रेक से हटकर हेमंत कुमार शर्मा की कीबोर्ड, प्रताप सिंह सनकत की बीट बॉक्सिंग और महादेव कर्मवानी की खड़ताल संगत के साथ रक्षा शर्मा की प्रस्तुति "रुला के गया सपना मेरा", क्लब अध्यक्ष राजेंद्र गुंजल की प्रस्तुति "ना मिलता ग़म तो बर्बादी के अफसाने कहाँ जाते", आभा शुक्ला का "ये ज़िन्दगी उसी की है", और महिला हमसफ़र ग्रुप की सामूहिक प्रस्तुति "ऐ मालिक तेरे बंदे हम" ने श्रोताओं को संगीत की जुगलबंदी से रूबरू कराया।
कार्यक्रम में एक युगल गीत "दिल की नज़र से.." रोचक रहा, जिसे मुकेश परिहार के साथ अतिथि कलाकार ममता शर्मा ने प्रस्तुत किया। वहीं प्रदीप गुप्ता का गीत "अपने प्यार के सपने सच हुए", हेमंत कुमार शर्मा का "नैनो में बदरा छाए", अब्दुल सलाम कुरेशी का "बेदर्दी बालमा तुझको मेरा मन याद करता है", अमित टण्डन का मस्ती भरा गीत "परदेसिया ये सच है पिया", गुरजेंद्र सिंह विर्दी की गीतों की माला मेडले, रामगोपाल सोनी का तड़कता भड़कता गीत "बिंदिया चमकेगी" और प्रताप सिंह सनकत का गीत "मेरी आवाज़ ही पहचान है.." कार्यक्रम को बुलंदियों पर ले गया। कार्यक्रम का खास आकर्षण रहीं मेहमान कलाकार सोनू माथुर, जो निजी स्कूल में संगीत शिक्षिका हैं तथा कला अंकुर संस्था के कलाकारों की मेंटोर हैं। प्रशिक्षित संगीतज्ञ के रूप में उनकी प्रस्तुति "सत्यम शिवम सुंदरम" ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए।
इससे पूर्व क्लब पदाधिकारियों व वरिष्ठ सदस्यों ने लता मंगेशकर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जलित कर पुष्प चढ़ाए। मुख्य अतिथि बृजलता हाड़ा ने अपने उद्बोधन में कहा कि वह पूर्व में भी अजयमेरु प्रेस क्लब के कार्यकर्मों में आती रही हैं। उन्होंने क्लब की रचनात्मक गतिविधियों की प्रशंसा की। कैरम प्रतियोगिता की पुरस्कार वितरण कार्यक्रम की यादों को साझा किया। अध्यक्ष राजेंद्र गुंजल ने लता जी से संबंधित कुछ यादें साझा कीं और बताया कि लता जी अजमेर भी आई थीं। उनके अजमेर प्रवास के दौरान के एक फोटो का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कई रोचक बातें बताई। कार्यक्रम का संचालन प्रताप सिंह सनकत व अमित टण्डन ने किया। साउंड व्यवस्था फरहाद सागर और कराओके ट्रेक व्यवस्था गुरजेंद्र सिंह विर्दी ने संभाली ।
कार्यक्रम में अजयमेरु प्रेस क्लब की गतिविधियों में सहयोग देने वाले विनोद डीडवानिया और धीरज गोयल को सुनील दत्त जैन और अजीत अग्रवाल ने माल्यार्पण कर अभिनंदन किया । ख़ास मेहमान सोनू माथुर का माल्यार्पण राखी अग्रवाल ने किया । अंत में महेशचंद्र शर्मा ने आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम समाप्ति के बाद सभी सदस्यों ने स्वादिष्ट भोजन ग्रहण किया।
0 टिप्पणियाँ