अजमेर (अजमेर मुस्कान) । लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 की वर्ष 2024-25 की तृतीय कैबिनेट मीटिंग 8- 9 फरवरी को राजसमंद के चारभुजा माहेश्वरी सेवा सदन में प्रांतपाल लायन श्यामसुंदर मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।
डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर एमजेएफ लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि इस अवसर पर प्रांत के समस्त संभागीय अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष की मीटिंग भी आयोजित की जाएगी, जिसमें उनके अधीन आने वाले क्लब्स की अब तक की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी । प्रांतीय सचिव सुभाष रावंका ने बताया कि 8 फरवरी को मध्याह्न 2 से 3 बजे तक रजिस्ट्रेशन एवं फेलोशिप होगा । तत्पश्चात रणकपुर, चारभुजा एवं क्षेत्र के दर्शनीय स्थलों का अवलोकन किया जाएगा। सांय 6 से 8 आर सी जेड सी मीटिंग होगी । रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । क्लब अध्यक्ष लायन चांदमल सोमानी ने बताया कि लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी के तत्वावधान में होने वाली कैबिनेट मीटिंग 9 फरवरी को प्रातः 10.30 बजे प्रारंभ होगी । जिसमें पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन वी के लाडिया भी संबोधित करेंगे । प्रांतीय कोषाध्यक्ष लायन श्यामसुंदर सैनी आय व्यय का ब्यौरा पेश करेंगे । मीटिंग में मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन लायन डॉ संजीव जैन, उपप्रांतपाल लायन रामकिशोर गर्ग, लायन निशांत जैन भी अपने विचार रखेंगे । कार्य विवेचना पूर्व प्रांतपाल लायन अरविंद शर्मा एवं प्रांतीय सलाहकार पूर्व प्रांतपाल जेठमल गहलोत करेंगे ।
0 टिप्पणियाँ