Ticker

6/recent/ticker-posts

विद्यालय का वार्षिक उत्सव संपन्न

विद्यालय का वार्षिक उत्सव संपन्न

अजमेर (अजमेर मुस्कान) ।
अरावली हिल्स माध्यमिक विद्यालय मोतीसर में वार्षिक उत्सव का अयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि हिंद सेवा दल के संस्थापक आर.के महावर और विशिष्ट अतिथि  नारायण रावत बाबू थे । अन्य अतिथियों में सुलताना बेगम, चंद्र शेखर चौधरी, लायन राजेंद्र गांधी मौजूद रहे ।  प्रिंसिपल सविता चौधरी ने अतिथियों को शाल ओढ़ाकर स्वागत किया । अतिथियों द्वारा सत्र 2023-24 के होनहार विधार्थियों को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया गया ।  इस अवसर पर सांस्कृतिक एवं देशभक्ति गीतों पर रंगारंग नृत्य व गायन का कार्यक्रम अयोजित किया । मंच संचालन आनंदबख़श शर्मा ने किया ।  विद्यालय की पल्लवी रावत ने 96 प्रतिशत बनकर विद्यालय का नाम रोशन किया, इसके लिए 2100 रुपये गजेंद्र सर ने देकर उत्साहवर्धन किया । छात्रा खुशी जाचक को ₹1100/ विष्णु सिंह राठौड़ ने प्रदान किए ।  छात्र राजू चौधरी, रेणुका रावत किशन सर द्वारा नकद रुपए देकर पुरस्कृत किया । अंत में शाला प्राचार्य यतेंद्र चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ