अजमेर (अजमेर मुस्कान)। अजमेर शहर का सुर संगम संगीत समूह का शाम-ए-ग़ज़ल का प्रोग्राम 16 फरवरी रविवार को एडमिन दयाल प्रियानी के सानिध्य में आयोजित किया जायेगा ।
प्रकाश जेठरा ने बताया कि सुर संगम के गायक कलाकारों द्वारा गज़लो की एक से बढ़कर एक बेहतरीन प्रस्तुतियां दी जाएगी। जिसकी तैयारियां चल रही है।
0 टिप्पणियाँ