अजमेर (अजमेर मुस्कान)। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा से पूर्व स्वामी सर्वानन्द विद्यालय के विद्यार्थियों ने नगीना बाग़ स्थित स्वामी दांदूराम साहिब दरबार मे दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
दरबार के मुख्य सेवादार फ़तनदास ने बताया कि स्वामी सर्वानन्द विद्यालय से डॉ. कमला गोकलानी व दीदी महेश्वरी गोस्वामी के नेतृत्व में स्वामी सर्वानन्द विद्यालय के कक्षा दसवीं व बारहवीं के 85 विद्यार्थियों ने दरबार में आकर भगवान शिव, साई झुलेलाल साहिब, गुरु ग्रन्थ साहिब, माँ वैष्णो देवी के दर्शन कर स्वामी दांदूराम साहिब स्वामी होतुराम साहिब के चरणों मे मथा टेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
नानक गजवानी ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से स्वामी सर्वानन्द विद्यालय के विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा से पूर्व जतोई दरबार आकर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। विद्यालय की परीक्षा प्रभारी रुक्मणी वतवाणी ने कहा कि बाबा दांदूराम साहिब के आशीर्वाद से हर साल विद्यालय का रिजल्ट भी शत प्रतिशत रहता है।
0 टिप्पणियाँ