विधानसभा अध्यक्ष ने पुलिस माहनिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक को दिए निर्देश
अजमेर के लौंगिया क्षेत्र की घटना की भी जानकारी ली
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। विधानसभा अध्यक्ष ने पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि विजयनगर में मासूम बच्चियों के साथ दुराचार की घटना में सख्त कार्यवाही करें। यह अक्षम्य अपराध है। इसमें कोई भी दोषी बचना नहीं चाहिए। अजमेर में भी इस तरह की घटनाओं की रोकथाम के लिए निरन्तर सर्च अभियान चलाया जाए। उन्होंने लौंगिया मेंं हुई घटना की भी जानकारी ली।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शनिवार को सर्किट हाउस में पुलिस अधीक्षक वन्दिता राणा एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैठक ली। उन्होंने पुलिस महानिरीक्षक श्री ओमप्रकाश से फोन पर बातचीत की। देवनानी ने पुलिस अधिकारियों से विजयनगर में मासूम बच्चियों के साथ दुराचार की घटना की जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि यह एक गम्भीर और अक्षमय अपराध है। इसमें कोई भी आरोपी और कोई भी शामिल व्यक्ति बचना नहीं चाहिए। पुलिस पूरी गम्भीरता के साथ कार्यवाही करें और इस घटना में शामिल प्रत्येक व्यक्ति को गिरफ्तार कर सख्त कार्यवाही करें।
उन्होंने पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि अजमेर मेें इस तरह की घटनाओं की रोकथाम के लिए नोसर घाटी, पुष्कर घाटी, वैशाली नगर, माकड़वाली रोड़, जयपुर रोड़ और अन्य स्थानों पर रेस्टोरेन्ट और केफे में लगातार सर्च अभियान चलाया जाए। किसी भी तरह की सन्दिग्ध गतिविधि पाए जाने पर सम्बन्धित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही हो। पिछले दिनों अजमेर में कुछ अवांछित गतिविधियां सामने आइ थी। पुलिस अतिरिक्त सावधानी बरते और कार्यवाही करें।
देवनानी पिछले दिनों अजमेर के लौंगिया क्षेत्र में हुई घटना की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही हो। विधानसभा अध्यक्ष ने निर्देश दिए कि अजमेर में अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशी व रोंहिग्या के खिलाफ भी धरपकड़ अभियान जारी रखा जाए।
0 टिप्पणियाँ