Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर में स्पेशल टास्क फोर्स ने फिर पकड़ा अवैध बांग्लादेशी

अजमेर में स्पेशल टास्क फोर्स ने फिर पकड़ा अवैध बांग्लादेशी

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
जिला पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने एक और बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ा। 

अजमेर जिला पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स और दरगाह थाना पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बांग्लादेश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अब तक पुलिस अवैध रूप से भारत में आए सात बांग्लादेशियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर की ओर से जारी किए गए आदेश के बाद अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान व निष्कासन की कार्रवाई जारी है। पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है। दरगाह सीओ लक्ष्मण राम व थाना प्रभारी दिनेश जीवनानी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिला पुलिस व सीआईडी जोन की विशेष टीमों का गठन किया जाकर अवैध रूप से अजमेर शहर में बसे बांग्लादेशी नागरिकों की धर पकड़ के लिए अभियान जारी है।

टीम ने दरगाह क्षेत्र जालियान कब्रिस्तान, अन्दकोट, नई सड़क व दरगाह के अन्य संभावित क्षेत्र में रह रहे संदिग्ध व्यक्तियों से पुछताछ की और 70 साल के मोहम्मद इब्राहिम गाजी को पकड़ा। आरोपी अवैध रूप से चोरी छिपे बार्डर कॉस कर अनाधिकृत रूप से भारत में प्रवेश कर अलग अलग स्थान, क्षेत्र में रहते हुए उर्स के समय दरगाह क्षेत्र में पहुंचा। यहां खाना बदौश के रूप में निवास कर रहा था। पुलिस मोहम्मद इब्राहिम गाजी से गहनता से पुछताछ कर रही है।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ