अजमेर (अजमेर मुस्कान)। भोलेश्वर मंदिर सेवा ट्रस्ट,जनता कॉलोनी वैशाली नगर अजमेर महा शिवरात्रि पर्व कल दिनांक 26 फरवरी को बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा ।
प्रकाश जेठरा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पर्व बुधवार को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर कल बुधवार को सुबह 4:00 बजे से शिवप्रतिमा एवम् शिव परिवार का श्रृंगार किया जाएगा। श्रृंगार के पश्चात् भगवान श्री भोलेनाथ का रुद्राअभिषेक विशेष पूजन मंदिर मे किया जाएगा
ओमप्रकाश हीरानंदानी ने बताया कि 10:00 बजे गाजे बाजे के साथ ढोल धमाकों के साथ ध्वजारोहण किया जाएगा, तत्पश्चात हाथ प्रसादी होगी । दोपहर 1 बजे से आम भंडारे का आयोजन किया गया है, उसके बाद सांयकाल 6:00 बजे महाआरती का आयोजन किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ