अजमेर (अजमेर मुस्कान) । हिंद सेवा दल, सिन्धु ज्योति सेवा समिति एवं तारा गरबा मंडल के संयुक्त तत्वावधान में सूचना केंद्र में शहीद हेमू कालाणी राष्ट्रीय पुरस्कार व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
संस्था के प्रवक्ता राजेंद्र गांधी ने बताया कि इस अवसर पर 31 व्यक्तियों को माला एवं दुप्पटा ओढ़ाकर कर मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिषद महानरेगा के लोकपाल सुरेश सिंधी ने कहा कि देश को आजाद कराने में शहीद हुए क्रांतिकारियों के बलिदान को भूलना नहीं चाहिए। इस अवसर विशिष्ट अतिथि महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय प्रभारी आभा गांधी ने कहा कि हमारी नई पीढ़ी को इतिहास के बारे में जानकारी होनी चाहिए । देश की आजादी के लिए मर मिटने वाले शहीदों की जीवनी से परिचय कराया जाना चाहिए । इस अवसर पर देश भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । पूनम गीतांजलि ने ए मेरे वतन के लोगों..., प्रकाश जेठरा ने ये देश वीर जवानों का..., तनुजा चंददानी ने हम लोगों को समझ सके...., पुष्पा क्षेत्रपाल ने मै हूं हेमू कालाणी..., मीना खिलानी ने नन्हा मुन्ना राही हूं..., भरत गोकलानी ने दिल दिया हैं जान भी देंगे..., मंगाराम मिरयानी ने जोशीले गानों के बोल गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया । कुमारी आलिया ने तेरी मिट्टी में मिल जावा पर नृत्य पेश किया । मात्र 20 वर्ष की आयु में देश की आजादी के लिए हंसते हुए फांसी पर झूलने वाले हेमू कालाणी के बलिदान को याद कर उनकी जीवनी बताई गई । दल के अध्यक्ष आर के महावर ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 31 प्रतिभाशाली व्यक्तियों का सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम में निक्की जैन, चंद्रशेखर चौधरी, मुकेश आहूजा, कुमार लालवानी, विजय कुमार हंसराजानी, गौरव मीरवानी, हरीश टिलवानी, प्रकाश छबलानी, रमेश लालवानी, जगदीश बच्चानी, नानक गजवानी, प्रकाश खन्ना, सुभाष चांदना, मनोज झामनानी, अशोक जैन, सुल्ताना बेगम, हेमेंद्र सिंगोदिया, दयाल नवलानी, हरीश बच्चानी सहित अन्य मौजूद थे ।
0 टिप्पणियाँ