अजमेर (अजमेर मुस्कान)। राइजिंग राजस्थान के दौरान किए गए एमओयू के लिए भूमि उपलब्ध कराने के सबन्ध में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ज्योति ककवानी की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक आयोजित हुई।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबन्धक धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि राइजिंग राजस्थान के दौरान अजमेर जिले में उद्यम स्थापना के लिए बड़ी संख्या में एमओयू किए गए थे। उन्हें धरातल पर उतारने के लिए सरकार समस्त स्तरों से प्रयास कर रही है। उद्यम स्थापना में आ रही समस्याओं का निराकरण भी तत्काल करने का प्रयास किया जा रहा है। जिले में उद्यमों के लिए भूमि उपलब्ध कराने की प्रक्रिया को गति देने के लिए जिला कलेक्टर लोक बन्धु द्वारा एक कमेटी का गठन किया गया। इस कमेटी की बैठक गुरुवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर ज्योति ककवानी की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
उन्होंने बताया कि बैठक में बड़ी संख्या में उद्यमियों ने भाग लेकर उद्यम स्थापना में हुई प्रगति से अवगत कराया। साथ ही उद्यम स्थापना में आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी दी। इनके निराकरण के लिए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उद्यमियों की आवश्यकताओं एवं अपेक्षाओं पर विचार-विमर्श हुआ। जिले में उपलब्ध भूमि तथा उसकी उद्यमियों के लिए उपयोगिता के बारे में चर्चा की गई। उद्यमियों को सत्रा विशेष में उपलब्ध भूमि की जानकारी भी दी गई।
उन्होंने बताया कि कृषि, ऊर्जा, पशुपालन, आयुष, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, उद्योग, रिको, नगरीय निकाय, शिक्षा एवं अन्य विभागों के अधिकारियों को उद्यमियों का अपेक्षित सहयोग करने के लिए कहा। उद्यमियों को आवश्यकतानुसार भूमि उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य किया जाएगा। निवेशकों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक सोमवार को आयोजित होने वाली समन्वय बैठक में भी बिन्दु निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि उद्यमियों को राज निवेश पोर्टल के बारे में जानकारी दी गई। पोर्टल के उपयोग के सम्बन्ध में बताया गया। बैठक में भाग नहीं ले सकने वाले उद्यमियों के लिए आगामी एक मार्च को केकड़ी में बैठक रखी गई है। यह बैठक केकड़ी नगर पालिका में आयोजित होगी।
0 टिप्पणियाँ