अजमेर (अजमेर मुस्कान)। लायंस क्लब प्रांत 3233 ई 2 के संभाग 2 के द्वारा लायंस इमेज पर रैली का आयोजन रविवार को सुबह 9 बजे बजरंगगढ़ सर्किल पर किया जाएगा ।
डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि आमजन मे लायंस छवि निर्माण एवं संस्कार के साथ सेवा-एक सुखद अनुभूति को लेकर निकाली जाने वाली रैली को प्रांत जी वन की पूर्व प्रांतपाल लायन रश्मि गुप्ता हरी झंडी दिखाकर रवाना करेगी । संभागीय अध्यक्ष लायन अमितप्रभा शुक्ला ने बताया कि रैली बजरंगगढ़ से प्रारंभ होकर जेएलएन हॉस्पिटल, मेडिकल कॉलेज, अग्रवाल स्कूल होते हुए सूचना केंद्र पहुंचेगी । रैली में संभाग के सभी क्लब्स लायंस क्लब अजमेर, पृथ्वीराज, आस्था, वेस्ट, सिटी, प्रीमियम, शौर्य, उमंग, किशनगढ़ क्लासिक के क्लब भाग लेंगे । सभी क्लब सदस्य स्लोगन लिखे बेनर एवं पोस्टर लेकर चलेंगे । रैली में पूर्व प्रांतपाल लायन ओ एल दवे, उपप्रांतपाल लायन रामकिशोर गर्ग, लायन सुधीर सोगानी, लायन सतीश बंसल एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष भी शामिल होंगे ।
0 टिप्पणियाँ