अजमेर (अजमेर मुस्कान)। उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की स्वास्थ्य जांच के लिए ऑटोमैटिक हेल्थ चेकअप स्मार्ट कियोस्क लगाया गया है। स्वास्तिक क्रेडिट सॉल्यूशन की ओर से रेलवे के साथ अनुबंध से प्रारंभ किए गए इस कियोस्क पर यात्रियों को उनका एडवांस पर्सनल वेलनेस डेटा हाथों-हाथ मिल सकेगा। कंपनी की ओर से मात्र पचास रुपए सहयोग शुल्क से कियीस्क पर एडवांस आईओटी सेंसर से स्वास्थ्य के विभिन्न पैरामीटर्स के आधार पर जांच करके तत्काल रिपोर्ट भी दी जा रही है।
वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक बी सी एस चौधरी के अनुसार यह एक अत्याधुनिक ऑटोमैटिक हेल्थ चैकअप कियोस्क है जिस पर वजन, मोटापा और रक्तचाप सहित स्वास्थ्य के तेरह पैरामीटर की अत्याधुनिक तरीके से स्क्रिनिंग की जा रही है जिससे यात्री इस बात का पता लगा सकते हैं कि वह कितने स्वस्थ हैं | इस स्क्रीनिंग में रेलयात्री के स्वास्थ्य संबंधित यदि कोई सचेत करने वाली बात सामने आती है तो वह समय रहते किसी अस्पताल के डॉक्टर से स्वास्थ्य जांच कराकर उपचार प्रारंभ करने में मददगार साबित हो सकती है। इस कियोस्क पर कंपनी की ओर से प्रशिक्षित तकनीशियन नियुक्त किए गए हैं।
अजमेर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 के मुख्य द्वार पर स्थापित हेल्थ चेकअप कियोस्क की मशीन पर यात्री को एक मिनट के लिए खड़ा होना होता है जिस पर उसे अपना मोबाइल नंबर फीड कर दिए गए निर्देशों की पालना करनी पड़ती है और अगले ही पल जांच रिपोर्ट उसके मोबाइल में व्हॉट्सएप अथवा दी गई मेल आईडी पर उपलब्ध हो जाए। इसके साथ ही यात्री को बेहतर स्वास्थ्य के लिए व्हॉट्सएप पर प्रिंटेड रिपोर्ट के साथ हेल्थ टिप्स भी तुरंत उपलब्ध हो जाते हैं। इस पल्स नामक कियोस्क पर जिन पैरामीटर्स की जांच हो रही उनमें यात्री के रक्तचाप, ऊंचाई, वजन, बॉडी मास इंडेक्स, आंत की वसा, कुल शारीरिक वसा, ब्लड ऑक्सीजन लेवल, शरीर में जल योजन स्तर, शरीर का तापमान, मांसपेशियों का वजन, बोन डेन्सिटी और ब्लड शुगर इत्यादि की जांच बिना किसी सैपल के की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ