अजमेर (अजमेर मुस्कान)। रीट परीक्षा 2024 गुरूवार 27 फरवरी को प्रथम पारी में सुबह 10 बजे से लेवल-1 एवं अपरान्ह 3 बजे लेवल-2 तथा 28 फरवरी को प्रातः 10 बजे से लेवल-2 की परीक्षा सम्पूर्ण राजस्थान में आयोजित की जा रही है। इसमें परीक्षार्थियों को परीक्षा समय से दो घण्टे पूर्व परीक्षा केन्द्रों पर फ्रिस्किंग एवं बायोमैट्रिक उपस्थिति हेतु रिपोर्टिग की जानी है एवं परीक्षा प्रारम्भ होने से एक घण्टा पूर्व परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार बन्दकरा दिया जायेगा। 28 फरवरी से खाटु श्यामजी का मेला भी प्रारम्भ होगा। अतः सभी परीक्षार्थीयों को सलाह दी जाती है कि वे अपने परीक्षा केन्द पर समय से पहुंचाने की सुनिश्चितता का विशेष ध्यान रखें।
0 टिप्पणियाँ