अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिले में आयोजित होने वाली रीट परीक्षा के लिए की जा रही तैयारियों के सम्बन्ध में जिला कलेक्टर लोक बन्धु द्वारा सोमवार को जिला परीक्षा संचालन समिति की बैठक आयोजित की गई। पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने कानून एवं शान्ति व्यवस्था के बारे में निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी परीक्षा वन्दना खोरवाल ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा 27 फरवरी से 28 फरवरी केे मध्य रीट परीक्षा आयोजित होगी। इसके सफल, निष्पक्ष एवं सुचितापूर्ण आयोजन के लिए परीक्षा से पूर्व की तैयारियों के संबंध में जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक आयोजित की गई।
उन्होंने बताया कि रीट परीक्षा के लिए जिले में 57 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। इनमे से 28 राजकीय तथा 29 निजी विद्यालयों में है। परीक्षा में जिले में 27 फरवरी को प्रथम पारी में 18 हजार 648 परीक्षार्थी भाग लेंगे। इनमे से 11 हजार 586 अजमेर, 7041 बासवाड़ा, 9 भरतपुर, 2 धौलपुर तथा 10 जयपुर के है। बाहरी राज्यों से भी परीक्षार्थी आएंगे। हरियाणा से 87, उत्तर प्रदेश से 1594, मध्य प्रदेश से 102, दिल्ली से 118, पंजाब से 6 तथा अन्य राज्यों से 229 है। इस दिन द्वितीय पारी में 18 हजार 527 में से अजमेर जिले के 16 हजार 772, सीकर के 1487 तथा टोंक के 268 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इनमें हरियाणा के 178, उत्तर प्रदेश के 1517, मध्य प्रदेश के 88, दिल्ली के 72, पंजाब के 8 तथा अन्य राज्यों के 209 है। तृतीय पारी 28 फरवरी को आयोजित होगी। इसमें 18 हजार 629 परीक्षार्थी भाग लेंगे। इनमें 14 हजार 171 अजमेर के तथा 4458 सीकर के है। उत्तर प्रदेश के 372, मध्य प्रदेश के 24, दिल्ली के 28, पंजाब के 6 तथा अन्य राज्यों के 31 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
उन्होंने बताया कि परीक्षा में किसी भी प्रकार के अनुचित साधनों के उपयोग की रोकथाम हेतु अभ्यर्थियों के प्रवेश से पूर्व एचएचएमडी उपकरणों के माध्यम से फ्रिस्किंग होगी। परीक्षा के लिए उपस्थित महिला अभ्यार्थियों की फ्रिस्किंग संबंधी कार्यवाही पृथक से अस्थाई टेंट अथवा कक्ष में करवाई जाने एवं साथ ही अभ्यर्थियों के मोबाइल एवं अन्य सामग्री के रखने एवं पार्किंग की समूचित व्यवस्था परीक्षा केंद्राधीक्षकों के द्वारा सम्पादित की जाएगी। परीक्षार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए एक चिकित्सकीय दल का गठन किया गया है। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर मेडिकल किट उपलब्ध होगा। साथ ही जिलों से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम को समूचित परिवहन व्यवस्था बनाये रखने के लिए निर्देशित किया गया है।
उन्होंने बताया कि परीक्षा प्रारम्भ से 4 दिवस पूर्व साइबर सैल संचालित होगी। निजी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा दिवस से दो दिवस पूर्व से ही संबंधित थाना अधिकारी द्वारा निरीक्षण कार्य किया जाएगा। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर 2 पुरूष एवं 2 महिला एवं 2 होमगार्ड नियुक्त होंगे। अजमेर शहर में आने वाले परीक्षार्थियों के लिए स्थानीय परिवहन की उचित व्यवस्था रहेगी। शहर में स्थित सार्वजनिक शौचालय एवं सार्वजनिक स्थलों की नियमित सफाई रहे। परीक्षार्थियों के ठहरने की व्यवस्था हेतु धर्मशालाएं, रैन-बसेरे इत्यादि को खुला रखेंगे।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर गजेन्द्र सिंह राठौड़, उपखण्ड अधिकारी पदमा देवी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमान्शु सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ