Ticker

6/recent/ticker-posts

अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट)-2024 : जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट)-2024 : जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
जिला कलेक्टर लोक बन्धु द्वारा गुरूवार को विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर अध्यापक पात्रता परीक्षा आयोजन से संबंधित व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया। 

अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं नोडल परीक्षा वंदना खोरवाल ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा गुरूवार एवं शुक्रवार को अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2024 का आयोजन किया जा रहा है। इस परीक्षा के सफल आयोजन के लिए जिला कलेक्टर लोक बन्धु द्वारा गुरुवार को निर्धारित परीक्षा केंद्रों में से राजकीय जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय, सेंट फ्रांसिस सीनियर सैकण्डरी स्कूल एवं सेंट मैरीज कॉन्वेंट सीनियर सैकण्डरी स्कूल परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। यहां पर नियमानुसार सुरक्षा एवं परीक्षार्थियों की लिए उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं का अवलोकन किया। दिव्यांग अभ्यार्थियों को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा निर्धारित सुविधाएं जांची गई।

उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर द्वारा परीक्षा से जुड़े कार्मिकों एवं अधिकारियों को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के निर्देशानुसार परीक्षाएं संपादित करने के निर्देश दिए। प्रत्येक अभ्यर्थी की पहचान सुनिश्चित की गई। परीक्षा की पूर्ण गोपनीयता बनाए रखते हुए परीक्षा का सुचिता के साथ सफल आयोजन सुनिश्चित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ