अजमेर (अजमेर मुस्कान)। अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के प्रवर्तक एवं विजयवर्गीय समाज के आराध्य स्वामी रामचरण महाराज की 305 वी जयंती मंगलवार को श्रद्धा भक्ति एवं उत्साह के साथ मनाई गई । अखिल भारतीय विजयवर्गीय महिला संगठन की राष्ट्रीय सलाहकार आभा गांधी ने बताया कि मंगलवार को प्रातःकाल प्रभात फेरी निकाली गई , जो गंज महावीर सर्किल स्थित संन्यास आश्रम से प्रारंभ हुई । फेरी विभिन्न मार्गों हॉस्पिटल रोड, बजरंग सर्किल, नगीना बाग से होती हुई पुनः सीताराम मंदिर, अम्बे माता मंदिर होती हुई संन्यास आश्रम समाप्त हुई । प्रभात फेरी में रामस्नेही रास्ते भर राम भजन एवं स्तुति गाते हुए चल रहे थे । साथ में वेद पाठी के छात्र भी फेरी में शामिल थे।
इस अवसर पर टीकम शर्मा, आलोक माहेश्वरी, लक्ष्मीनारायण हटुका, राजेंद्र गांधी, जगदीश विजयवर्गीय, ममता टुंडी, नीलम शर्मा, सुशीला शेखावत, रंजना माहेश्वरी, रानी दाधीच, आशा शर्मा,विद्या शास्त्री, भगवती शर्मा सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद थे । बुधवार को शाम 5:15 बजे वैशालीनगर स्थित बड़कालेश्वर मंदिर में हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ होगा । साथ ही भजन गायन कार्यक्रम होगा ।
0 टिप्पणियाँ