Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु न्यायिक अधिकारीगण की बैठक

चेटीचण्ड 2025 पर 11वें पखवाड़ा महोत्सव की तैयारी बैठक 9 फरवरी को अजमेर (अजमेर मुस्कान) पूज्य झूलेलाल जयंती समारोह समिति की ओर से चेटीचण्ड 2025 के अवसर पर आयोजित होने वाले 11वें ग्यारहवें पखवाडा महोत्सव की तैयारी बैठक 9 फरवरी को आयोजित की जायेगी। अध्यक्ष कवंलप्रकाश किशनानी ने बताया कि रविवार 9 फरवरी 2025 को सांय 4 बजे से रसोई बैक्विंट हॉल, चौथी मजिल, स्वामी कॉम्पलेक्स, अजमेर पर बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में शहर की अलग अलग धार्मिक, सामाजिक, शैक्षणिक व व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित होकर पखवाडे में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की चर्चा करेगें। बैठक में पदाधिकारियों के साथ युवा व मातृषक्ति भी उपस्थित रहेगी। उल्लेखनीय है कि विगत् 10 वषों से समिति सभी संगठनों के सहयोग से चेटीचण्ड के पावन पर्व पर लगातार धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम आयोजित कर रही है।

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव महेन्द्र कुमार ढ़ाबी द्वारा आगामी 8 मार्च 2025 को आयोजित होने वाली वर्ष की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु तालुका विधिक सेवा समिति बिजयनगऱ़ में न्यायिक अधिकारीगण, अध्यक्ष बार एसोसिएशन एवं अन्य अधिवक्तागण के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के माध्यम से सचिव द्वारा चैक अनादरित प्रकरणों, एन आई एक्ट प्रकरणों, पारिवारिक न्यायालय के प्रकरणों, मोटर वाहन दुर्घटना दावा अधिकरण के अधिकाधिक प्रकरणों को लोक अदालत की भावना से निस्तारित करने के निर्देश प्रदान किए। बैठक में मीनाक्षी नाथ, अध्यक्ष, तालुका विधिक सेवा समिति, बिजयनगर, गुलाम मुस्तफा अध्यक्ष, बार ऎसोसिएशन, बिजयनगर एवं अधिवक्तागण भी उपस्थित रहे। साथ ही लोक अदालत की भावना से एवं महेन्द्र कुमार ढ़ाबी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अजमेर के सहयोग से न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय रामेश्वर प्रसाद चौधरी द्वारा आज एक प्रकरण में दंपति के मध्य समझाईश कर एवं दंपति द्वारा आपस में एक-दुसरे को माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर प्रकरण का निस्तारण किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ