तुम्हारे चरणों की धूल है हम
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। लॉयन्स क्लब इन्टरनेशनल प्रान्त 3233 ई 2 के प्रांतपाल लायन श्याम सुंदर मंत्री द्वारा 14 फ़रवरी को मात - पिता चरण वन्दना दिवस के रूप में मनाने के निर्देश पर विभिन्न क्लब्स ने कार्यक्रम आयोजित किए । महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने बताया कि लायंस क्लब अजमेर शौर्य ने भजनगंज स्थित ड्रीम इंडिया स्कूल में भव्य मातृ - पितृ चरण वन्दन कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्कूल के 85 छात्रों के माता - पिता इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे और अपने माता-पिता के चरण धोकर, तिलक माला से अभिनन्दन कर पूजन करने के साथ मिठाई खिलाकर माता - पिता का आशीर्वाद प्राप्त किया । तत्पश्चात मात पिता की परिक्रमा करते हुए माता पिता की जय हो एवं माता पिता ही साक्षात भगवान है के नारे लगाकर परिसर को गुंजायमान कर दिया ।
कार्यक्रम संयोजक लायन अमिता शर्मा ने बताया कि इस अवसर आयोजित सांस्कृतिक प्रोग्राम में नन्हे मुन्नों ने शानदार प्रस्तुति दी । अंत में शाला प्रधानाचार्य ने सभी का आभार व्यक्त किया । संभागीय अध्यक्ष लायन अमितप्रभा शुक्ला ने बताया कि इसी तरह लायंस क्लब अजमेर वेस्ट ने रामगंज स्थित एसएमबी स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें क्लब अध्यक्ष लायन चरणप्रकाश गुप्ता का सहयोग रहा । इस अवसर पर संभागीय अध्यक्ष लायन अमितप्रभा, क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन राजकुमारी पांडे, क्लब कोषाध्यक्ष लायन पी पी अग्रवाल, लायन सोमरत्न आर्य, लायन अजीत मोंगा, लायन हरीश महावर, लायन सीमा झा उपस्थित थे । लायंस क्लब आस्था द्वारा हाथीभाटा स्थित संस्कार उ मा विद्यालय में क्लब अध्यक्ष लायन रूपेश राठी की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ । संयोजन लायन पदमचंद जैन एवं लायन आर पी अग्रवाल ने किया । लायंस क्लब अजमेर द्वारा राजीव कॉलोनी स्थित रा उ विद्यालय में क्लब अध्यक्ष लायन भागू ईसरानी के नेतृत्व में कार्यक्रम किया गया । सचिव लायन सतीश भटनागर ने सहयोग किया । डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा शनिवार को प्रातः 11 बजे कोटड़ा स्थित विशेष बच्चों की स्कूल शुभदा में मातृ पितृ चरण वंदन कार्यक्रम का आयोजन क्लब अध्यक्ष लायन राजेश बोहरा की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा ।
0 टिप्पणियाँ