अजमेर (अजमेर मुस्कान)। रसद विभाग द्वारा घरेलू एलपीजी सिलेण्डरों के अवैध उपयोग की सूचना पर रूपनगढ़ क्षेत्र में घरेलू गैस सिलेण्डरों की धरपकड़ का अभियान चलाया गया। मंगलवार को जांच दल द्वारा 5 एलपीजी, 6 छोटे अप्रमाणित, एक व्यवसायिक 5 किग्रा सिलेण्डर एवं 20 रिफिलिंग बांसुरी जब्त कुल 12 घरेलू गैस सिलेण्डर जब्त किए गए।
जिला रसद अधिकारी नीरज कुमार जैन ने बताया कि जोधपुर स्वीट होम मोरडी खुर्द रूपनगढ़ से एक घरेलू सिलेण्डर, प्रजापत गैस एण्ड टूल्स सर्विस रूपनगढ़ से 2 घरेलू एलपीजी, एक व्यावसायिक सिलेण्डर 5 किग्रा, 10 रिफिलिंग बांसुरी एवं आर. के. गैस सर्विस अटल चौक रूपनगढ़ से 2 घरेलू एलपीजी सिलेण्डर, 6 अप्रमाणित 5 किग्रा सिलेण्डर तथा 10 रिफिलिंग बांसुरी जब्त किए गए।
इन फर्मो का यह कृत्य एलपीजी ऑर्डर-2000 का उल्लंघन है। साथ ही ये प्रकरण ईसी एक्ट 1955 की धारा 6 ए में जिला कलक्टर के न्यायालय में प्रस्तुत किए जाएंगे। जांच दल में प्रवर्तन अधिकारी मीना कुमारी एवं प्रवर्तन निरीक्षक मुकेश बुगलिया रहे।
0 टिप्पणियाँ