अजमेर (अजमेर मुस्कान) । लायंस क्लब इंटरनेशनल के मल्टीपल 3233 के चेयरमैन लायन डॉ संजीव जैन ने वर्ष 2023-24 में किए गए सेवा कार्यों के लिए लायन सदस्यों को सम्मानित किया गया ।
डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर एमजेएफ लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि इस अवसर पर लायंस क्लब शौर्य की लायन राजकुमारी पांडे, लायन अंशु बंसल, वेस्ट की लायन वीणा उप्पल, पृथ्वीराज की लायन आभा गांधी को श्रेष्ठ सेवा कार्यों के लिए दुप्पटा पहना कर मोमेंटे देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में उपप्रांतपाल लायन रामकिशोर गर्ग, लायन डॉ. अलका जैन, लायन शारदा गर्ग, विनीता अरोड़ा सहित अन्य मौजूद थे ।
0 टिप्पणियाँ