Ticker

6/recent/ticker-posts

संभागीय अधिवेशन में आने के लिए निमंत्रण

संभागीय अधिवेशन में आने के लिए निमंत्रण

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के संभाग 2 का रविवार को सूचना केंद्र में होने वाले संभागीय अधिवेशन मीमांसा में आने के लिए संभागीय अध्यक्ष लायन अमितप्रभा शुक्ला ने लायन सदस्यों को निमंत्रण दिया । 

डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर एमजेएफ लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि लायंस क्लब अजमेर वेस्ट के तत्वावधान में होने वाले इस अधिवेशन में संभाग के समस्त क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं क्लब्स भाग लेंगे, इसके लिए क्लब अध्यक्षों , पूर्व प्रांतपाल गणों, लायन सदस्यों को अधिक से अधिक संख्या में आने के लिए निमंत्रण दिया।  

क्लब अध्यक्ष लायन चरणप्रकाश गुप्ता ने बताया कि सुबह 10 बजे रजिस्ट्रेशन एवं फेलोशिप होगा ।  अधिवेशन के मुख्य अतिथि प्रांत 3233 जी 1 की पूर्व प्रांतपाल लायन रश्मि गुप्ता होगी । मुख्य व्यक्ता उपप्रांतपाल लायन रामकिशोर गर्ग, विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रांतपाल लायन ओ एल दवे एवं लायन सतीश बंसल होंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ