अजमेर (अजमेर मुस्कान)। बोर्ड ऑफ डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन इंडिया के तत्वावधान में 15 फरवरी से 19 फरवरी तक नेपाल में आयोजित हुई इंडो नेपाल अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता में भारतीय टीम ने नेपाल की टीम को 3-0 से हराकर सीरीज अपने कब्जे में लेकर उत्कर्ष प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन किया । भारतीय टीम को पोखरा के मेयर धनराज आचार्य ने ट्रॉफी प्रदान की ।
भारतीय दिव्यांग बोर्ड की सीईओ मीना शर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष बांग्लादेश में भी भारतीय दिव्यांग टीम ने दो सीरीज पर कब्जा किया था । इस बार भी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में कप्तान रवि बंजारा के नेतृत्व में भारतीय टीम विजय प्राप्त की । बोर्ड के डायरेक्टर राजेंद्र गांधी एवं कॉर्डिनेटर मनोज त्यागी ने भारतीय टीम के कप्तान रवि बंजारा का अजमेर पहुंचने पर माला पहना कर स्वागत किया ।
इस अवसर पर राजस्थान डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राकेश द्विवेदी, ट्रस्टी आभा गांधी, दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी नरेंद्र शर्मा, सांवरिया शर्मा, लोकेश मीणा , अजमेर डिसएबल क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य पवन शर्मा, चांद मोहम्मद, राम सिंह , जितेंद्र रावत आदि उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ