अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिले की प्रभारी सचिव गायत्री राठौड़ ने जेएलएन चिकित्सालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. अरविन्द खरे ने बताया कि राठौड़ ने आपतकालीन इकाई में आने वाले मरीजों की संख्या के अनुरूप स्टाफ तैनात करने के निर्देश दिए। यहां संचालित हेल्प डेस्क की कार्य प्रणाली को जाना। रक्त कोष में रक्तदान शिविरों से प्राप्त रक्त का मरीजों के लिए पूर्ण उपयोग सुनिश्चित करने के लिए कहा। शिशु वार्ड एवं सामान्य वार्ड में भर्ती मरीजों तथा परिजनों के साथ उपचार के सम्बन्ध में चर्चा की। मरीजों का उपचार सही पाया गया।
0 टिप्पणियाँ