जोधपुर (अजमेर मुस्कान) । लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 E-2 के लायंस क्लब जोधपुर आगाज के तत्वाधान में संभाग 12 वीर दुर्गादास क्षेत्र 1,2,3 संभागीय अध्यक्ष लायन किरण बिहानी की अध्यक्षता में संभागीय अधिवेशन श्रीकृष्णार्पण का आयोजन लहरिया रिसॉर्ट में किया गया । जिसमें क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन सुनील जैन , लायन किशन बंसल, लायन राजेंद्र खत्री शामिल थे ।
डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर एमजेएफ लायन राजेंद्र कुमार गांधी ने बताया कि अधिवेशन के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्य न्यायाधीश डॉ विनीत कोठारी, उद्घाटन कर्ता मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन लायन संजीव जैन, विशिष्ट अतिथि उपप्रांतपाल लायन निशांत जैन, मुख्य वक्ता पूर्व प्रांतपाल लायन ललिता मेहता थे । सुनियोजित गरिमामय वातावरण में सुचारू रूप से शुरू हुए अधिवेशन में अतिथियों ने मेलविन जॉन्स की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया । कार्यक्रम संयोजक लायन डॉ मंजू जोशी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
लायन सुधा मेहता ने कार्यक्रम व्यवस्था में सहयोग किया । तनीषा सुराणा ने शानदार कृष्णा नृत्य की प्रस्तुति दी। अतिथियों के उद्बोधन के बाद बैनर प्रस्तुतीकरण में 18 क्लब के अध्यक्ष एवं सदस्यो ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाते हुए अपने बैनर संभागीय अध्यक्ष को सौंपे । अतिथियों में बीएसएफ के कमांडेंट बलजीत सिंह चहल भी उपस्थित थे। मंच संचालन की शानदार भूमिका अदा कर रहे लायन एम एस राजपुरोहित ने शमा बांध दिया । पुरस्कार वितरण का कार्य लायन नीता जैन ने संभाला । संभाग के सभी 18 क्लबो को वर्ष भर श्रेष्ठ कार्य करने पर अतिथियों द्वारा 100 से अधिक पुरस्कारों से नवाजा गया । अंत में लायन किरण बिहानी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ