अजमेर (अजमेर मुस्कान)। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश महेन्द्र कुमार ढ़ाबी द्वारा उच्च सुरक्षा कारागृह का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में सचिव ने विजिटर्स कमरे की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। बैरकों की सफाई, भोजन सारणी, दैनिक दिनचर्या चार्ट एवं अन्य गतिविधियों की विस्तृत जानकारी ली। साथ ही रसोई की सफाई व्यवस्था, पीने के साफ पानी की व्यवस्था एवं सीवरेज सफाई की स्थिति का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कारागृह में स्टाफ की स्थिति, बंदियों को दी जाने वाली विधिक सहायता, चिकित्सकीय सुविधा, फर्स्ट एड बॉक्स, कुशल परामर्शदाता, स्नानागार, शौचालय की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इसके अलावा चिकित्सक विजिट एवं स्थायी चिकित्सक एवं नर्सिंग कर्मी भी उपस्थित है। कारागृह में बंदियों को कम्प्यूटर में पेंटिंग, टाईपिंग का कार्य तथा कुर्सी बुनाई भी सिखाया जा रहा था। कारागृह मंे अग्निशमन यंत्रा, सुझाव एवं शिकायत पेटी, सुरक्षा की दृष्टि से लगाए गए सीसीटीवी कैमरों का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कारागृह में कुल 153 बंदी मौजूद रहे। सचिव ने बंदियांे से मुलाकात कर वार्ता की एवं उनके न्यायालय में विचाराधीन मुकदमों के बारे में जानकारी ली।
सचिव द्वारा अवेयरनेस मॉड्यूल फोर सीनियर सिटीजन के तहत अपना घर वृद्धाश्रम पुष्कर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संस्था में स्टाफ की स्थिति, वृद्धजन को दी जाने वाली सहायत, चिकित्सकीय सुविधा, फर्स्ड एड बॉक्स की व्यवस्था, कुशल परामर्शदाता, स्नानागार, पर्याप्त ओढने- बिछाने की व्यवस्था, वृद्धजन के दैनिक उपयोग की वस्तुओं की उपलब्धता भोजन की व्यवस्था आदि के संबंध में पूछताछ कर जांच की गई। साथ ही अवेयरनेस मॉड्यूल फॉर सीनियर सिटीजन अभियान के तहत वरिष्ठ नागरिकों हेतु केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत दिए जाने वाले अनुदान आर्थिक सहायता एवं पेंशन आदि के संबंध में जानकारी दी एवं रालसा व नालसा योजनाओं के तहत वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी। वर्तमान में अपना घर वृद्धाश्रम में निरीक्षण के दौरान कुल 36 वृद्धजन आवासरत है।
राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए न्यायिक अधिकारीगण के साथ बैठक आयोजित
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश के सचिव महेन्द्र कुमार ढ़ाबी द्वारा 8 मार्च को आयोजित होने वाली वर्ष की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु तालुका विधिक सेवा समिति पुष्कऱ़ में न्यायिक अधिकारीगण, अध्यक्ष बार एसोसिएशन एवं अन्य अधिवक्तागण के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के माध्यम से सचिव द्वारा चैक अनादरित प्रकरणों, एन आई एक्ट प्रकरणों, पारिवारिक न्यायालय के प्रकरणों, मोटर वाहन दुर्घटना दावा अधिकरण के अधिकाधिक प्रकरणों को लोक अदालत की भावना से निस्तारित करने के निर्देश प्रदान किए। बैठक में महावीर सैनी, अध्यक्ष, तालुका विधिक सेवा समिति, पुष्कर, ओमप्रकाश चौधरी, अभियोजन अधिकारी, कुलदीप पाराशर अध्यक्ष, बार ऐसोसिएशन, पुष्कर एवं अन्य अधिवक्तागण भी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ