अजमेर (अजमेर मुस्कान)। द टर्निंग पॉइंट स्कूल में चल रहे अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन में रविवार का दिन मेल मुलाकात और सम्मान के नाम रहा। महापौर बृजलता हाड़ा, भाजपा शहर अध्यक्ष रमेश सोनी, सामाजिक कार्यकर्ता लायन आभा गांधी, पार्षद रूबी जैन सहित महिला पार्षदों और अन्य लोगों का गद्दीपति सलोनी बाई ने आयोजन स्थल पर आने पर स्वागत किया । सुबह से ही शहर के विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों, राजनीतिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों और विशिष्ट जन का आगमन आयोजन स्थल पर लगा था। लायंस क्लब, यूनेस्को, इंटेक, महावीर सेवा परिषद, डेसिबल क्रिकेट एसोसिएशन सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं आगंतुकों ने आयोजक और अजमेर की गद्दीपति सलोनी बाई का माल्यार्पण और शॉल, दुपट्टे, पटके से अभिनन्दन किया और सम्मेलन की बधाई दी । शाम को महापौर बृजलता हाड़ा, भाजपा शहर अध्यक्ष रमेश सोनी, डिस्ट्रिक मीडिया कॉर्डिनेटर लायन राजेंद्र गांधी, यूनेस्को के प्रदेशाध्यक्ष गोपाल माली, भीलवाड़ा, ललित मारोठिया, इंटेक के अध्यक्ष राजेश गर्ग, अनंत भटनागर, लायन आर पी अग्रवाल, लायन शशि गर्ग, विजयवर्गीय महिला संगठन की राष्ट्रीय सलाहकार आभा गांधी, सरला शर्मा, दिलीप किरनानी, सुशील सोनी, राजकुमार गर्ग, विजय पांड्या, डिसेबल क्रिकेट एसोसिएशन के रवि बंजारा, मनोज त्यागी, मीना शर्मा, विजय शर्मा, आलोक माहेश्वरी सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों आदि ने सलोनी बाई का अभिनंदन किया।
0 टिप्पणियाँ