अजमेर (अजमेर मुस्कान)। फाईसागर झील का नामकरण वरुण सागर झील करवाए जाने पर पूज्य लाल साहब मंदिर सेवा ट्रस्ट (झूलेलाल धाम) दिल्ली गेट अजमेर के ट्रस्टीयों व सेवाधारीयों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी का अभिनंदन किया व हार्दिक आभार व्यक्त किया।
पूज्य लाल साहब मंदिर सेवा ट्रस्ट (झूलेलाल धाम) वर्षों से उक्त झील पर झूलेलाल चालिहा कार्यक्रम का समापन सैकड़ो भक्तजनों और व्रतधारियों के साथ हर्षोल्लास के साथ करता आ रहा है जिसमें श्री देवनानी जी स्वयं वर्षों से भाग लेते आ रहे हैं। मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टयों, सेवाधारियों व श्रद्धालुओं द्वारा वर्षों से देवनानी से फाईसागर का नाम बदलकर वरुण सागर किए जाने की मांग करते आ रहे थे। जिसकी घोषणा पर समस्त समाज हर्ष व उत्साह का माहौल है ।
प्रधान ट्रस्टी प्रभु लोगानी ने कहा कि गुलामी के प्रतीक फाई सागर का नाम जल के देवता श्री वरुण देव के नाम किए जाने पर सनातन धर्म के सभी लोगों द्वारा स्वागत किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ