अजमेर (अजमेर मुस्कान)। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग राजस्थान द्वारा गिव अप अभियान प्रारम्भ किया गया था। इस अभियान के अन्तर्गत खाद्य सुरक्षा सूची की निष्कासन श्रेणी में सम्मिलित परिवार यथा ऎसे परिवार जिनमें कोई भी एक सदस्य सरकारी, अर्द्ध सरकारी एवं स्वायत्तशासी संस्थाओं में नियमित कर्मचारी तथा अधिकारी हैं। एक लाख रुपये वार्षिक से अधिक पेंशन प्राप्त करता हो, जिसके सभी सदस्यों की कुल आय एक लाख रुपये वार्षिक से अधिक हो, निजी चौपहिया वाहन धारक, आयकरदाता हो सम्मिलित है। ऎसे व्यक्तियों को प्रेरित कर खाद्य सुरक्षा सूची से अपना नाम स्वेच्छा से पृथक करवाए जाने के लिए आवेदन करवाया जाना था। उल्लेखनीय है कि अजमेर शहर में अब तक अनेक परिवारों द्वारा गिव अप अभियान के अन्तर्गत आवेदन कर अपना नाम खाद्य सुरक्षा सूची से हटवाया गया है।
जिला रसद अधिकारी नीरज कुमार जैन ने बताया कि पूर्व में इस अभियान की अन्तिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित थी परन्तु वर्तमान में विभाग द्वारा इस अववि को आगामी 28 फरवरी तक बढ़ाया जाकर अपात्र व्यक्तियों को स्वेच्छा से अपना नाम खाद्य सुरक्षा सूची से हटवाये जाने के लिए अवसर प्रदान किया गया है। ऎसे लाभार्थीं जो कि निष्कासन श्रेणी में होते हुए भी गिव अप अभियान के तहत नाम हटवाने के लिए आवेदनपत्र प्रस्तुत नहीं कर रहे थे। उन्हें खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग राजस्थान द्वारा प्रदान किये गये निर्देशों की पालना में कार्यालय जिला रसद अधिकारी अजमेर द्वितीय द्वारा अब तक 20 व्यक्तियों को इस प्रकार नोटिस जारी किये गये हैं। इन निर्देशों के उपरान्त भी अपात्र लाभार्थी यदि गिव अप अभियान के अन्तर्गत अपना नाम हटवाने के लिए आवेदन प्रस्तुत नहीं करते हैं तो उनके विरूद्ध विभागीय नियमानुसार कार्यवाही सम्पादित की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ