Ticker

6/recent/ticker-posts

गिव अप अभियान : 2824 परिवारों ने स्वेच्छा से हटवाए नाम

गिव अप अभियान : 2824 परिवारों ने स्वेच्छा से हटवाए नाम

नाम नहीं हटवाने वालो लोगों विरूद्ध 28 फरवरी के बाद होगी कार्यवाही

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग राजस्थान द्वारा गिव अप अभियान प्रारम्भ किया गया था। इस अभियान के अन्तर्गत खाद्य सुरक्षा सूची की निष्कासन श्रेणी में सम्मिलित परिवार यथा ऐसे परिवार जिनमें कोई भी एक सदस्य सरकारी, अर्द्धसरकारी एवं स्वायत्तशासी संस्थाओं में नियमित कर्मचारी तथा अधिकारी हैं। एक लाख रुपये वार्षिक से अधिक पेंशन प्राप्त करता हो, जिसके सभी सदस्यों की कुल आय एक लाख रुपये वार्षिक से अधिक हो, निजी चौपहिया वाहन धारक, आयकरदाता हो सम्मिलित है। ऐसे व्यक्तियों को प्रेरित कर खाद्य सुरक्षा सूची से अपना नाम स्वेच्छा से पृथक करवाए जाने के लिए आवेदन करवाया जा रहा है। उललेखनीय है कि अजमेर जिले में अब तक कुल 2824 परिवारों एवं 11 हजार व्यक्तियों के द्वारा गिव अप अभियान के अन्तर्गत आवेदन कर अपना नाम खाद्य सुरक्षा सूची से हटवाया गया है।

जिला रसद अधिकारी रतन कौर एवं नीरज कुमार जैन उपभोक्ताओं से अपील की है कि सक्षम व्यक्ति स्वेच्छा से अपना नाम इस आवेदन कर इस अभियान के तहत हटवाए। अन्यथा ऐसे लाभार्थी जो कि सक्षम होते हुए भी गिव अप अभियान के तहत नाम हटवाने के लिए आवेदन प्रस्तुत नहीं कर रहे है। उनके विरूद्ध  28 फरवरी के बाद विभाग द्वारा कडी कार्यवाही की जाएगी एवं बाजार दर के अनुसार अब तक लिए गए खाद्यान्न की वसूली की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ