Ticker

6/recent/ticker-posts

एचकेएच स्कूल में बच्चों के लिए फंटूश फन फेयर आयोजित

एचकेएच स्कूल में बच्चों के लिए फंटूश फन फेयर आयोजित

अजमेर (अजमेर मुस्कान)।
एच के एच विद्यालय में  मंगलवार को फंटूश फन फेयर 3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए आयोजित किया गया। यह एक ओपन फेयर था जिसका उद्देश्य बच्चों के मन से विद्यालय का डर दूर करके उन्हें खेल-खेल में शिक्षा प्रदान करना है।

फन फेयर का उद्घाटन विद्यालय अध्यक्ष अजय कुमार ठाकुर, निदेशिका  किरण ठाकुर प्राचार्य मधु गोयल, प्रवृत्ति प्रभारी ज्योति गोयल, प्रधानाध्यापिका रीना करना के द्वारा किया गया है।

फन फेयर में बच्चों के लिए तरह-तरह के आकर्षक गेम व एक्टिविटीज का आयोजन किया गया। जिसमें जानवरों के चेहरे पहचान कर पेन्ट करना, फार्म व वाइल्ड जानवरों को पहचान कर पृथक-पृथक करना, हेन्स व अण्डे खेल के माध्यम से गिनती सीखना, सब्जियों को पहचान कर उनके अनुसार रंग भरना, सेन्स ऑर्गन व उनके कार्य जानना, ज्यामितीय आकृतियों को पहचानना आदि गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसके साथ-साथ बच्चों के लिये विभिन्न खेलों का भी आयोजन किया गया जैसे - बस्ट द बैलून, म्यूजिकल चेयर, रिंग गेम, स्नेक एंड लेडर, कार रेस व सोर्टिंग द बॉल, क्ले आर्ट के द्वारा बच्चों ने खेल-खेल में विभिन्न रंग बिरंगे फल, सब्जियाँ व जानवर बनाने सीखे। सेल्फी पाइंट व टैटू अभिभावकों व बच्चों के आकर्षक स्टॉल रहे।

साथ ही बच्चों के खाने के लिए विभिन्न फूड स्टॉल लगाये गये। इस फेयर में बच्चों व अभिभावकों ने भाग लेकर एंजाय किया।  

अभिभावकों ने ’फन फेयर’ की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हए कहा कि वर्तमान प्रतिस्पर्द्धा पूर्ण वातावरण में बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु शैक्षिक के साथ सहगामी गतिविधियाँ भी अत्यंत आवश्यक है, इन्हीं से बच्चों के व्यक्तित्व में निखार आता है।

विद्यालय अध्यक्ष अजय कुमार ठाकुर ने कहा कि वर्तमान संदर्भ में खेल-खेल में शिक्षा आज की आवश्यकता है। अतः हमारा विद्यालय इसी उद्देश्य को पूरा करता है।

विद्यालय प्राचार्या मधु गोयल ने कहा कि बच्चों की प्राथमिक शिक्षा बच्चों के जीवन की आधार-शिला है, जिससे वे अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करते है। अतः प्राथमिक शिक्षा में लर्निंग सुदृढ़ होनी चाहिए। कार्यक्रम का संयोजन प्रवृत्ति प्रभारी ज्योति गोयल ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ