Ticker

6/recent/ticker-posts

टाटा पावर द्वारा कार्मिकों को इलेक्ट्रिक स्कूटर किए गए वितरित

टाटा पावर द्वारा कार्मिकों को इलेक्ट्रिक स्कूटर किए गए वितरित

इलेक्ट्रिक वाहन पर्यावरण संरक्षण को देंगे बढ़ावा : देवनानी

विधानसभा अध्यक्ष ने सड़क निर्माण कार्य का किया शुभारम्भ 

अजमेर (अजमेर मुस्कान)। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शनिवार को रीजनल कॉलेज तिराहे के पास वैशाली नगर में टाटा पावर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने और कर्मचारियों की यात्रा को सुगम बनाने के उद्देश्य से हरित त्वरित दस्ता के तहत 12 इलेक्टि्रक स्कूटर वितरित किए गए।

कार्यक्रम में देवनानी ने कहा कि इलेक्टि्रक वाहनों के उपयोग से न केवल प्रदूषण कम होगा, बल्कि ईंधन की बचत भी होगी। उन्होंने टाटा पावर के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल स्वच्छ और हरित भविष्य की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अधिक से अधिक पर्यावरण अनुकूल साधनों को अपनाएं और हरित ऊर्जा को प्रोत्साहित करें।

इसके पश्चात देवनानी ने वार्ड नंबर 77 में झूलेलाल मंदिर से सेरमनी स्कूल बालाजी नगर तक सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस सड़क के निर्माण से स्थानीय निवासियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और क्षेत्र का समग्र विकास होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एवं प्रशासन नागरिक सुविधाओं के विस्तार के लिए निरंतर प्रयासरत है और सड़कों जैसी बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।

इस अवसर पर पार्षद, स्थानीय नागरिक, टाटा पावर के अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ